कोरिया / दो समुदायों के मध्य दशहरा रैली के दौरान विवाद गहरा गया है। प्रशासन व पुलिस अमले की उपस्थिति में शाम साढ़े 5 बजे दोनों समुदायों के मध्य जमकर पथराव हो गया। ऐसे में बिगड़े हालात पर नियंत्रण पाने पुलिस को आंसू गैस छोडऩे पड़े। जिसके बाद कलेक्टर कोरिया और एस पी कोरिया पुरे घटना के लगभग 04 घण्टे बाद मौके पर पहुचे और काफी समझाईस के बाद मामले को शांत कराया।
पूरा मामला – गौरतलब है कि विजयादशमी पर हिंदू समाज द्वारा आज दोपहर भगवान राम की दशहरा के दिन शोभायात्रा निकाली गई थी। यात्रा बैकुंठपुर से निकलकर मुख्य मार्गों से होते हुए चरचा कॉलरी पहुंच गई जहाँ उन्हें राम मंदिर जाना था। पर इस यात्रा को देख एक विशेष समुदाय के लोग वहां एकत्र हो गए और यात्रा को मस्जिद के सामने से गुजरने को लेकर विरोध करने लगे। इधर दूसरे समुदाय के लोग भी उक्त मार्ग से ही जाने की जिद पर अड़े रहे। ऐसे में दोनों समुदायों के बीच तनातनी शुरू हो गई थी। प्रशासनिक व पुलिस अमला दोनों समुदायों को समझाइश देने में लगी रही, लेकिन कोई भी मानने को तैयार नहीं रहा। ऐसे में माहौल गरम हुआ और शाम को दोनों समुदायों के मध्य विवाद गहरा गया और देखते देखते दोनों ओर से पथराव होने लगा। ऐसे में पुलिस को स्थिति पर नियंत्रण रखने आंसू के गोले छोडऩे पड़े। इससे भीड़ तितर-बितर हो गई है। इस बीच खबर यह भी है की पथराव में पुलिसकर्मी सहित कई घायल है। जिनका उपचार जारी है। पथराव घटना के बाद कलेक्टर कोरिया और एस पी कोरिया पुरे घटना के लगभग 04 घण्टे बाद मौके पर पहुचे और काफी समझाईस के बाद मामले को शांत कराया और हिंदू समाज की यात्रा को राम मंदिर में दर्शन करने का मौका दिया।
