रिपोर्ट / मुकेश विश्वकर्मा / 9981361600
पेंड्रा – मरवाही / आज मरवाही में मरवाही विधायक अमित जोगी एवं छ.ग.जनता कोंग्रेश जोगी पार्टी का प्रभावशाली धरना प्रदर्शन हुवा और किसानो और गरीब तपके के लोग स्वमेव धरना स्थल पर पहुचे, आजके इस कार्यक्रम में सुबेरे से ही किसान अपनी व्यथा को आवेदन के माध्यम से सभा स्थल पर पहुच रहे थे लगभग 2 बजे भीड़ अपनी चरम पर थी आज सुखा राहत राशी मुवावजा के अलावा मनरेगा के भुगतान शौचालय् भुगतान क्षेत्र के गरीब जरूरतमन्दों का नया राशन कार्ड बनाये जावे छेत्र में हो रही अघोषित बिजली कटौती लो वोल्टेज की समस्या को दूर किया जावे डॉक्टरों शिक्षको की नियुक्ति सड़क आदि सभी मुद्दे उठाये गए। इस कार्यक्रम में छ ग जनता कोंग्रेस पार्टी से सभी नेता उवस्थित थे मंच से सभी प्रमुख लोगो में बून्द कुंवर राम संकर राय ओम प्रकाश बंका देवकी ओट्टी सभी ने अपनी अपनी बात रखी।
अमित जोगी ने अपने उद्बोधन में बताया की सुख राहत मुवावजा के सम्बन्ध में उन्होंने चीफ सेकेट्री से बात की एवं पत्र के माध्यम से इस बात की मांग की है की मरवाही में सत्तर प्रतिसत से अधिक लोगो को मुवावजा नही मिला है उन्होंने कहा की हमारी मांग है की पटवारीयो की गलती से सुखा प्रभावित छूटे हुए किसानो क नाम सूची में जोड़ने के लिये सभी गांवों में विशेस ग्राम सभा हो सुखा राहत राशी के मुवावजा राशी जो वितरित की गई है उसका सोशल औडिट हो किसान और राजस्व के कर्मचारी ग्राम पंचयत में बैट कर अनवरी रिपोर्ट की समीक्षा करे और उसका ऑडिट हो पात्र किसानो का नाम काटा गया औए जिनके नाम पर जमींन नहीं है उन्हें मुवावजा दिया गया ऐसे ही लाखो रु की राशी की बंदरबांट हुई विधायक महोदय ने बताया की आज के धरना के पद्चाट उन्हें आस्वाशन मिला है की जल्द ही की प्रत्येक ग्राम पंचायत में शिविर लगाकर जिसमे पटवारी राजस्व अधिकारी बैंक के अधिकारी सभी रहेंगे और जो भी त्रुटी हुई है उसे सुधार कर किसानो को मुवावजा राशी वितरित किया जावेगा यदि ऐसा नही हुवा टी हम इन्हें चैन से बैठने नही देंगे आगे उग्र आंदोलन होगा आज एक हज़ार से ज्यादा लोगो ने गिरिफ्तारिया दी।
कार्यक्रम में मरवाही से अशोक ठाकुर, देवकी ओट्टी, शरीफ ताज, वीरेंद्र बगल प्रताप, भानु सुनील गुप्ता, दयाराम कटरा, पेन्ड्रा से अरुण गणेश जयसवाल, ओम्प्रकास जयसवाल, अशोक शुक्ल, राज उपेन्द्र बहादुर, उक्त कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से मरवाही से रमाशंकर राय, सुनील गुप्ता, अर्जुन मार्को, विनय चौबे, वीरेंद्र बघेल एवं अन्य पेंड्रा से ओम प्रकाश जयसवाल, ओमप्रकाश बंका, गणेश जयसवाल, अरुणा जयसवाल, उपेंद्र बहादुर सिंह, सत्यनारायण जयसवाल, निर्माण जयसवाल, अर्पित राय, रवि केसरी, प्रदीप दुबे, प्रशाँत गुप्ता, मंजु जयसवाल, समीर आईच, कुक्कू साठ्ये, सोनल जैन, अहफाज नियाजी, निलेश साहू, मंगलेश चक्रधारी, राजू जयसवाल, भरत राठोर, ममता राठोर, साजन गुप्ता, लल्लन सेन, नीरज साहू, रिजवान कुरैसी, रवि जयसवाल एवं अन्य समर्थक उपस्थित थे।
१- बस्तर से उपमखुमन्त्रि के विसय में उन्होंने बोला की बस्तर की जनता के साथ प्रतिनिधितिव् नही मिल रहा है बी जे पी के शासन काल में पिछड़ गया है हमारी सरकार में नारी, नौकरी, नदी से समझौता नही होगा।
२- आर के राय जी के नोटिस के सम्बंध् में उन्होंने बोला की वो सक्षम है उनको जवाब देने के लिये।
३- बी के हरी प्रसाद के अनर्गल बयानबाज़ी में उन्होंने आपत्ति करते हुवे कहा की कर्नाटक से आये हुवा व्यक्ति छ ग के स्वाभिमान को लालाकार है जिसका जवाब छ ग जनता जवाब देगी।
४- विधायक ने यह भी कहा की छ ग के साथ सभी रास्ट्रीय पार्टी के द्वारा कुठाराघात किया जा रहा है आप इस बात से समझ सकते है की चाहे पोलावरम के मुद्दे पर हो चाहे माहानदी पर हो चाहे कन्हेर रिहन्द पर हो किसी भी राष्ट्रीय पार्टी द्वारा छ ग के हित में रख कर बात नही की जाती जिसका जवाब जनता देगी।

