कर्नाटक / व्हाट्स एप केवल संचार का जरिया नही रहा है बल्कि यह सामाजिक कार्यों में भी अहम भूमिका निभा रहा है। कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ जिले में यह स्वच्छता की मुहिम को आगे बढ़ा रहा है।
Jenugoodu नाम सुनकर आप चौकेंगे लेकिन सच में ये उत्तर कन्नड़ जिले में युवाओं का एक व्हाट्स एप ग्रुप है। युवाओं ने इस ग्रुप के जरिये स्वच्छता की मुहिम को रंग देने की नायाब कोशिश की है। ग्रुप एक जरिया है युवाओं के जुड़ने का। फिर चाहे मंदिर हो, सड़क पर चल रही स्वच्छता हो, या विद्यालयों में चल रहा स्वच्छता कार्यक्रम। सभी युवा इकट्ठा हो लेते हैं। हर तरफ युवाओं के इस ग्रुप की चर्चा है। स्कलों, गांवों में इसकी खासियत गिनाई जा रही है। नौजवानों की इस टोली से स्वच्छ भारत मिशन को गति मिल रही है।