00 प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अब जरूरत मंद हितग्राहियों को ही मिलेगा आवास
00 जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की बैठक सम्पन्न
कोरिया / कोरबा संसदीय क्षेत्र के सांसद और जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति के अध्यक्ष डॉ. बंशीलाल महतो की अध्यक्षता में आज यहॉ जिला पंचायत के सभाकक्ष में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में डॉ महतो ने केन्द्र और राज्य शासन द्वारा आम लोगो के लिए संचालित योजनाओं की विस्तार पूर्वक समीक्षा की।
डॉ महतो ने कहा कि किसी को लाभ दायक बनाने के लिए नये-नये उपाय किये जा रहे है। उन्होनें कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहल पर प्रधानमंत्री कृशि फसल बीमा योजना का सुरक्षा कवच उपलब्ध कराया गया है। इस अवसर पर डॉ.महतो ने कहा कि किसानों की आय दुगनी हो। उन्होनें ऐसी कार्ययोजना बनाकर कार्य करने के लिए अधिकारियों को निर्देष दिये। बैठक में भरतपुर-सोनहत क्षेत्र की विधायक एवं छत्तीसगढ़ शासन में संसदीय सचिव श्रीमती चम्पादेवी पावले, मनेन्द्रगढ़ क्षेत्र के विधायक ष्याम बिहारी जायसवाल, जिला पंचायत कोरिया की अध्यक्ष श्रीमती कलावती मरकाम, नगर पालिक निगम चिरमिरी के महापौर के.डोमरू.रेडडी, कलेक्टर एस प्रकाश , जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री संतन देवी जांगडे, नगर पालिका परिशद बैकुण्ठपुर, मनेन्द्रगढ, शिवपुर चरचा के अध्यक्ष एवं सभी जनपद पंचायत के अध्यक्ष तथा जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति के सदस्य मौजूद थे।
बैठक में डॉ.महतो ने कहा कि बिजली गावं से लेकर शहर तबके की ताकत होती है। इस हेतु जिले में विद्युत विहीन मजझराटोलो को 2018 तक विद्य़ुतीकृत किया जायेगा। उन्होनें कहा कि अब सब के लिए आवास योजना को सार्थक बनाने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना शुरू की गई है। इस योजना के तहत अब जरूरत मंद हितग्राहियों को आवास उपलब्ध होगा। बैठक में उन्होनें प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना की भी समीक्षा की। उन्होनें कहा कि रबी फसल में सिंचाई के लिए किसानों को किसी प्रकार की परेषानी नही आनी चाहिए। उन्होनें नहर के अंतिम छोर तक पानी पहुचाने के निर्देश दिये। बैठक में डॉ. महतो में राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम की भी समीक्षा की। इस अवसर पर उन्होनें आंगनबाडी केन्द्रो में दी जाने वाली पौश्टिक आहार रेडी टू ईट मध्यान्ह भोजन सहित आंगनबाडी केन्द्र के लिए भवन और आगनबाडी कार्यकर्ता पद की पूर्ति आदि की जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर उन्होनें आंगनबाडी केन्द्रो में कार्यकर्ताओं के रिक्त पदों कीशीघ्र पूर्ति करने के निर्देश दिये। बैठक में डॉ.महतो ने ाराष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रमों की भी समीक्षा की। इसी तरह उन्होनें ाराष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की भी जानकारी प्राप्त की। बैठक में डॉ.महतो ने महात्मा नरेगा के तहत वृक्षारोपण, जल संरक्षण एवं संवर्धन के कार्य, उद्यान विभाग द्वारा कराए गए कार्य आदि की भी जानकारी प्राप्त की। डॉ.महतो ने लोगो की आमदनी में वृद्वि के लिए फलदार पौधो का रोपण करने और सभी ग्राम पंचायतों में पुश्प वाटिका स्थापित करने के निर्देश दिये। बैठक में डॉ.महतो ने स्वच्छ भारत मिषन के तहत खुले मेंशौच मुक्त ग्राम पंचातयों की जानकारी प्राप्त की। उन्होनें स्वच्छ और स्वस्थ्य रहने के लिएशौचालय की निर्माण और उसका नियमित उपयोग को सार्थक बताया। इसी तरह डॉ. महतो ने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत निर्धारित लक्ष्य और वितरण की प्रगति की जानकारी प्राप्त की।
बैठक में कलेक्टर श्री प्रकाश ने बताया कि जिले में जल संरक्षण और संवर्धन के लिए वर्श 2016-17 में 1254 डबरी, 17 नवीन तालाब और 27 कुओं का निर्माण किया गया है। उन्होनें बताया कि विकासखण्ड सोनहत के दूरस्थ वनांचल नटवाही तथा रामगढ़ क्षेत्रों में पॉच नालों का चयन कर बोल्डर चेक डेम निर्माण कार्यो की स्वीकृति दी गई है। स्वच्छ भारत मिषन के तहत जिले को ओडीएफ किये जाने हेतु 56 हजार 384शौचालय की स्वीकृति दी गई है। जिसमें 34 हजार 131 शौचालय पूर्ण कराये जा चुके है। उन्होनें बताया कि जिले के विधायक आदर्ष ग्राम बुडार, उधनापुर तथा पेण्ड्री में एक हजार 124 वर्मी टैंक बनाया गया है। इसी तरह नहरों के जीर्णोद्वार के लिए 2 करोड़ 95 लाख और सिंचाई जलाषयों के मरम्मत एवं जीर्णोद्वार के लिए एक करोड़ 61 लाख 83 हजार रूपये की स्वीकृति प्रदान की गई थी। कलेक्टर प्रकाश ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत वर्श 2016-17 में 7 हजार 653 जरूरत मंद लोगो को आवास उपलब्ध कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। हितग्राहियों के पंजीयन का कार्य किया जा रहा है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत मुख्य मार्ग से 379 बसाहटों को जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। वर्तमान में मुख्य मार्ग से 377 बसाहटों को जोडा गया है। इससे 2 हजार 38 हजार जनसंख्या लाभान्वित हो रहे है। ग्रामीण क्षेत्रों के तहत आंगनबाडी केन्द्रो के बच्चों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम के अंतर्गत 10 आंगनबाडी केन्द्रो में नलकूप खनन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसी तरह राज्य मद के तहत वर्ष 2016-17 में 157 नलकूपों का खनन किया गया है। उन्होनें बताया कि नलजल प्रदाय योजना के तहत 56 नलजल प्रदाय योजना और 69 स्पाट सोर्स योजना संचालित है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत निर्धारित लक्ष्य 61 हजार 968 के विरूद्व अब तक 51 हजार 708 और मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत 22 हजार 783 लक्ष्य के विरूद्व अब तक 17 हजार 426 लोगो को स्मार्ट कार्ड जारी किये गये है। स्मार्ट कार्ड जारी करने का कार्य नियमित रूप से किया जा रहा है। मध्यान्ह भोजन योजना के तहत छात्र-छात्राओं को उनकी उपस्थिति के आधार पर मध्यान्ह भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। इसी तरह उन्होनें स्वंय सहायता समूहों द्वारा संचालित स्कूलों और रसोइयो की भी जानकारी प्रदान की। सर्व शिक्षा अभियान, कस्तूरबा गांधी विद्यालय, निःषुल्क गणवेष वितरण आदि की भी जानकारी प्राप्त की। दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण ज्योति योजना की भी जानकारी प्रदान की। इसी तरह उन्होनें प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के बारे में बताया कि इस वर्ष 28 हजार 350 गरीब महिलाओं को दो बर्नर वाला गैस चूल्हा, भरा हुआ गैस सिलेंडर और रेग्युलेटर प्रदान करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इनमें अब तक 11 हजार 616 गरीब महिलाओं को 200 रूपये के पंजीयन शुल्क पर दो बर्नर वाला गैस चूल्हा, भरा हुआ गैस सिलेंडर और रेग्युलेटर प्रदान किया गया है। इसी तरह उन्होनें नोनी सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री कन्या सामूहिक विवाह योजना और राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम सहित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की जानकारी दी। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी भी उपस्थित थे।
