Advertisement Carousel

कोरिया कलेक्टर हुए सख्त काटा शिक्षकों का वेतन

00 शासकीय कार्य में लापरवाही बरतने वालों की खेैर नहीं – कलेक्टर एस प्रकाश 
00 प्राथमिक शाला सोनारी और पलारीडांड के शिक्षकों का वेतन काटने के निर्देश 
00 कलेक्टर ने लगाई पहाडों की तराई पर स्थित ग्राम पलारीडांड में चौपाल 
     कोरिया / इन दिनों कलेक्टर एस प्रकाश द्वारा जिले का आकस्मिक निरीक्षण किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान पेयजल, विद्युत व्यवस्था, मुख्यमंत्री खाद्यान्न सहायता योजना के तहत खाद्यान्न की उपलब्धता, रोजगार गांरटी योजना के तहत निर्माण कार्य, स्कूलों में शिक्षकों और बच्चों की उपस्थित आदि की जानकारी प्राप्त की जा रही है और शासकीय कार्य में लापरवाही बरतने वालों के विरुद्ध सख्त अनुशासनात्मक कार्यवाही की जा रही है।
                  01 (1) इसी कडी में कलेक्टर श्री प्रकाश ने आज अपने भ्रमण कार्यक्रम के दौरान विकासखण्ड सोनहत के ग्राम कटगोडी, तंजरा, बेलिया, पलारीडांड केशगंवा, सोनारी और बसवाही आदि गावों का सघन दौरा किया। इस दौरान उन्होनें ग्राम पंचायत बेलिया के पहाड़ो के तराई पर स्थित ग्राम तंजरा और पलारीडांड में आम के पेड के नीचे चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। इस अवसर पर उन्होनें ग्राम पंचायत बेलिया के आश्रित ग्राम पलारीडांड में आयोजित चौपाल में ग्रामीणों की मांग पर पेयजल एवं विद्युत की व्यवस्था करने का अस्वाशन दिया। कलेक्टर श्री प्रकाश ने पलारीडांड में संचालित प्राथमिक शाला के बंद होने पर अपनी नाराजगी व्यक्त की और वहाॅ पदस्थ शिक्षक अर्जुन राजवाडे एवं विजय पांडे का एक दिन का अवैतनिक करने के लिए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को निर्देश दिये। कलेक्टर श्री प्रकाश ने कहा कि ग्राम पलारीडांड के ग्रामीणों की सुविधा के लिए ग्राम तंजरा से ग्राम पलारीडांड को जोडेने के लिए 28 लाख रूपये की लागत से चट्टान को काटकर ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग बैकुण्ठपुर द्वारा पुलिया का निर्माण किया गया है। उन्होने ग्रामीणों से पुलिया की उपयोगिता के संबंध में जानकारी प्राप्त की। श्री प्रकाश ने कहा कि अब ग्राम पलारीडांड और ग्राम तंजरा के बीच पुलिया बन जाने पर उन्हें नियमित आवागमन की सुविधा हासिल होगी। इसी तरह उन्होनें ग्राम सोनारी में स्कूली बच्चों से सौजन्य मुलाकात की। उन्होनें कक्षा पाॅचवी के छात्र निखिल कुमार यादव, कक्षा चौथी की पूजा कुमारी और कुमारी सुशमा एवं कक्षा तीसरी के छात्र अखिल से उनके शिक्षा-दीक्षा, स्कूल में पेयजल की व्यवस्था, शिक्षकों की उपस्थिति, शौचालय आदि की जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर छात्रों ने निर्धारित समय से पूर्व स्कूल बंद होने की जानकारी दी। इस पर कलेक्टर श्री प्रकाश ने वहाॅ पदस्थ शिक्षक आनंद प्रकाश एक्का एवं होल साय कुर्रे के आधे दिन का वेतन काटने के लिए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को निर्देष दिये।
                इस अवसर पर जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री संतन जांगडे, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग बैकुण्ठपुर के कार्यपालन अभियंता एस.डी.मानिकपुरी सहित ग्राम पलारीडांड के छत्रपाल, सुखान सिंह, श्रीमती इतलावती, ग्राम तंजरा की श्रीमती राजकुमारी और दिलबरन मौजूद थे।
error: Content is protected !!