Friday, March 29, 2024
Uncategorized कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने किया प्रदेश के पहले...

कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने किया प्रदेश के पहले किसान बाजार का शुभारंभ

-

00 पुरानी मंडी में किसान मॉल और नई मंडी में रोड और सीमेंटीकरण के लिए दिया जाएगा 5-5 करोड़ रूपए
00 किसान बाजार में बनाए जाएंगे 50 और चबूतरे

रायपुर / प्रदेश के कृषि, मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने आज प्रदेश के प्रथम किसान बाजार का शुभारंभ धमतरी स्थित पुरानी कृषि उपज मंडी परिसर में किया। उन्होंने इस मौके पर जिले वासियों को इस सौगात के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं दी। मुख्य अतिथि की आसंदी से कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री श्री अग्रवाल ने कहा कि किसान हितैषी प्रदेश सरकार किसानों के हित में लगातार काम कर रही है। इसी कड़ी में धमतरी में प्रदेश का पहला किसान बाजार शुरू किया जा रहा है। इस बाजार के जरिए सब्जी उत्पादक किसानों को उनके उत्पाद का बेहतर दाम मिलेगा। यही नहीं शहरवासियों को भी यहां खुदरा बाजार से सस्ते दर में सब्जियां मिलेंगी। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों यहां प्रायोगिक तौर पर चलाए गए किसान बाजार में सब्जी उत्पादक किसानों को मिले उत्साहजनक प्रतिक्रिया को देखते हुए यहां 50 और चबूतरे मंडी बोर्ड द्वारा बनाई जाएगी। इसके जरिए फल इत्यादि की बिक्री भी उत्पादक किसान कर सकेंगे।

कृषि मंत्री ने इस मौके पर किसान बाजार के शुभारंभ के साथ ही रूद्री में सीनियर सिटिजन पार्क, दिव्यांग पार्क, एक्यूप्रेशर पार्क, मनोरंजन पार्क, खुला व्यायाम शाला, योगा पार्क का भूमिपूजन भी किया। जिसकी कुल लागत 73.70 लाख रूपए है। उन्होंने आज किसान बाजार का अवलोकन करते हुए यहां सब्जी उत्पादक किसानों से रू-ब-रू चर्चा की और सब्जियां भी खरीदी। इसमें पांच किलो पपीता, प्याज भाजी, मखना खरीदा और जैविक पद्धति उत्पादित पांच किलो तुलसी मंजरी और दो किलो नगरी दुबराज चावल खरीदा। उन्होंने कोड़ेबोड़ के किसान श्री रामलाल भतपहरी से तुलसी मंजरी तथा सिलतरा के किसान श्री रामकुमार नेताम से नगरी दुबराज चावल खरीदा।
श्री अग्रवाल ने इस मौके पर कहा कि किसानों के लिए इसी परिसर में पांच करोड़ की लागत से किसान मॉल बनाया जाएगा, ताकि यहां किसानों को कृषि संबंधी सभी जरूरी चीजें जैसे खाद, बीज, जैविक खेती के लिए आवश्यक मार्गदर्शन इत्यादि दिया जाएगा। यही नहीं जैविक तरीके से खेती करने वाले किसानों को प्रोत्साहित करने पांच दुकानें भी मॉल में आबंटित की जाएगी। कृषि मंत्री ने कार्यक्रम में उपस्थित किसानों का आह्वान किया कि वे फसल लेने के साथ-साथ मत्स्य पालन, पशु पालन, उद्यानिकी फसलों की पैदावर भी करें, ताकि उनकी समृद्धि सुनिश्चित् की जा सके। प्रदेश में किसानों के हित को ध्यान में रख चलाई जा रही योजनाओं का भी कृषि मंत्री ने जिक्र किया। साथ ही बताया कि कृषि उपज मंडी श्यामतराई में रोड और सीमेंटीकरण पांच करोड़ रूपए की लागत से तैयार किया जाएगा। जल संसाधन विभाग द्वारा सात करोड़ की लागत से गंगरेल में उद्यान विकसित किया जाएगा और आने वाले समय में धमतरी के गंगरेल में वॉटर स्पोर्ट्स का केन्द्र बनेगा, जो अपने आप में एक मिसाल होगा।
प्रदेश की महिला एवं बाल विकास, समाज कल्याण मंत्री तथा जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती रमशीला साहू ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए उम्मीद जताई कि जिले में किसान बाजार शुरू होने से सब्जी उत्पादक किसानों को बेहतर अवसर, बिचौलियों से राहत और उपभोक्ताओं को भी ताजी सब्जियां उचित दर में मिलेगा। इसके साथ ही रूद्री में खोले जाने वाले दिव्यांग पार्क, सीनियर सिटिजन पार्क से दिव्यांगों और बुजुर्गों को काफी राहत मिलने की बात कही। नगरनिगम महापौर श्रीमती अर्चना चौबे ने धमतरी शहर में बने किसान बाजार को बड़ी सौगात माना। उन्होंने इस बाजार में फल और मटन मार्केट खोलने की अनुमति देने की बात रखी। निःशक्तजन वित्त विकास निगम की अध्यक्ष श्रीमती सरला जैन और पूर्व विधायक धमतरी इंदरचंद चोपड़ा ने भी कार्यक्रम को विशिष्ट अतिथि की आसंदी से संबोधित किया। उन्होंने किसान बाजार की अवधारणा को मूर्तरूप मिलने पर हर्ष जताया और उपभोक्ताओं के लिए भी इसे फायदेमंद माना।
कार्यक्रम में प्रतिवेदन पाठन करते हुए कलेक्टर डॉ.सी.आर.प्रसन्ना ने बताया कि किसान बाजार में आसपास के पांच किलोमीटर की परिधि के सब्जी उत्पादक किसानों को अपने उपज को लाकर बेचने की सुविधा दी गई है। उन्होंने बताया कि किसान बाजार में शौचालय, पेयजल, पार्किंग, कोल्ड स्टोरेज, मिल्क पार्लर, कैंटिन, किसान सूचना केन्द्र की व्यवस्था भी की जाएगी। यहां गठित समिति द्वारा सब्जियांे का दर हर दिन थोक और खुदरा बाजार के बीच का तय किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रायोगिक तौर पर छः अप्रैल से यहां किसान बाजार संचालित किया गया। जहां हर दिन औसतन दो मीट्रिक टन सब्जियां लोगों ने खरीदी। उन्होंने बताया कि अब जल्द ही जिले में ऑनलाईन सब्जी बेचने के लिए भी कार्ययोजना बनाई जाएगी।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष रघुनंदन साहू, जनपद अध्यक्ष धमतरी श्रीमती रंजना साहू, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती श्यामा साहू, पार्षद श्रीमती वहीदा इकबाल खोखर, रामू रोहरा, पुलिस अधीक्षक मनीष शर्मा इत्यादि मंचासीन थे।

Latest news

Must read

You might also likeRELATED
Recommended to you

error: Content is protected !!