|
चिरमिरी / नगरपालिक निगम चिरमिरी के महापौर के0 डोमरू रेड्डी के सार्थक प्रयास से चिरमिरी नगर निगम क्षेत्र की मुख्य मार्गों के नवीनीकरण के दिशा में शासन ने नगर निगम के प्रस्ताव को स्वीकृत कर जर्जर हो चुके सड़कों के डामरीकरण को हरी झण्डी दिया है। अब शहर के सबसे व्यस्तत्तम मुख्य बाजार हल्दीबाड़ी के सड़कों का कायाकल्प हो सकेगा। महापौर के विशेष दिलचस्पी के कारण नगर निगम ने सरकार से चिरमिरी नगर निगम के अधोसंरचना मद अंतर्गत पूर्व में स्वीकृत निर्माण कार्यों, जिनके स्थल विवादित से वर्षों से राशि का उपयोग नहीं वाले धनराशि को चिरमिरी के मुख्य मार्गों के दयनीय स्थिति के कारण नगरवासियों को हो रहे परेशानियों को दृष्टिगत रखते हुए कुछ कार्यों को परिवर्तन कराने हेतु शासन को प्रस्ताव प्रेषित कर स्वीकृति प्राप्त की गई। शासन से स्वीकृति उपरांत प्रथम चरण मे मालवीय नगर कक्काजी के दुकान से स्वर संगम तिराहा हल्दीबाडी तक मुख्य मार्ग का डामरीकरण कार्य राशि रू0 89.11 लाख सहित स्वर संगम तिराहा से सड़क दफाई छठघाट एवं हल्दीबाड़ी कालीबाड़ी तक मुख्य मार्ग का डामरीकरण कार्य राशि रू0 55.44 लाख के सड़क डामरीकरण कार्य हेतु टेण्डर जारी कर दिया गया है।
इसके अलावा महापौर के. डोमरू रेड्डी ने जानकारी देते हुए बताया कि सड़क निर्माण के द्वितीय चरण में शहर के अंदर के बचे तीन अन्य मार्गों में छठघाट (सडक दफाई) से श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौक (सेन्ट्रल स्कूल के पास) डोमनहिल तक मुख्य मार्ग का डामरीकरण कार्य राशि रू0 79.97 लाख एवं डॉ0 श्यामाप्रसाद मुखर्जी चौक (सेन्ट्रल स्कूल के पास) से जय स्तम्भ चौक होते हुए डोमनहिल बाजार को कवर करते हुए लाहिड़ी चौक सोनावनी नाका तक मुख्य मार्ग का डामरीकरण कार्य राशि रू0 81.66 लाख के साथ ही साथ वार्ड क्रमांक – 01 में निगम कॉलोनी पार्क, पहुंच मार्ग एवं केराडोल मालवीय नगर में डामरीकरण कार्य राशि रू0 52.81 लाख से मुख्य मार्गों का उन्नयन कार्य कराने का निर्णय महापौर परिषद की बैठक में लेते हुए निविदा की कार्यवाही की गई है । इस संबंध में प्रेस को सम्बोधित करते हुए महापौर के0 डोमरू रेड्डी द्वारा बताया गया कि चिरमिरी के विकास हेतु बहुप्रतीक्षित नागरिकों की मांग को गंभीरता से लिया जाकर मेरे द्वारा प्रस्ताव शासन को प्रेषित किया गया तथा शासन के समक्ष में जाकर मेरे द्वारा निवेदन करते हुए प्रस्ताव की शीघ्र स्वीकृति प्रदान करने का अनुरोध किया गया, जिसके परिणाम स्वरूप शासन द्वारा हमारी मांगों को गंभीरतापूर्वक विचार करते हुए शीघ्र ही डामरीकरण कार्य की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है, इसके साथ ही नीलम सरोवर पार्क के सौंदर्यीकरण की दिशा में जिला खनिज संस्थान न्यास निधि से कास्ट आयरन डेकोरेटेड पोस्ट लैम्प एवं जी0आर0पी0 पोल स्थापित करने हेतु प्रस्ताव तैयार कर तत्कालीन कलेक्टर कोरिया को प्रेषित कर स्वीकृति प्राप्त की गई । जिला कार्यालय से प्राप्त स्वीकृति उपरांत नीलम सरोवर पार्क के सौंदर्यीकरण हेतु कार्य कराये जाने हेतु निविदा की कार्यवाही की जा रही है। उन्होंरने बताया कि, अतिशीघ्र ही नगरवासियों को आवागमन के लिए एक अच्छी सडक एवं स्वच्छ मनोरंजन के लिए चिरमिरी के प्रसिद्ध नीलम सरोवर पार्क का सौंदर्यीकरण कार्य अतिशीघ्र किया जाकर नगरवासियों को एक बडी सौगात मिलेगी, इसके लिए महापौर ने छ0ग0 शासन, नगरीय प्रशासन मंत्री श्री अमर अग्रवाल जी का आभार व्यक्तक करते हुए धन्य वाद ज्ञापित किया है l साथ ही महापौर श्री रेड्डी ने आम जनता से आग्रह करते हुए निगम के सम्पत्तिकर, समेकितकर एवं जलकर सहित अन्य करों का भुगतान समय पर करने की अपील की गई है, ताकि चिरमिरी के विकास में अमूल्य योगदान प्राप्त हो सके l |
|
शहर को अब गड्ढों से मिलेगी निजात, हल्दीबाड़ी एवं डोमनहिल के मुख्य मार्गों के डामरीकरण के लिए मिला सौगात – महापौर
