नई दिल्ली / चुनाव आयोग ने राष्ट्रपति चुनाव के नामांकन दाखिल करने के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। भाजपा ने कहा है कि सभी राजनीतिक दलों से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार पर आम सहमति बनाने के लिए लोकतंत्र की भावना को ध्यान में रख कर बात करेगी।
पार्टी ने सोमवार को ही इस मसले पर सभी पार्टियों से सलाह-मशविरा करने के लिए तीन सदस्यों की कमेटी बनाने का ऐलान किया था। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने मंगलवार को नई दिल्ली में इस कमेटी के दो सदस्यों अरुण जेटली और वेंकैया नायडू से मुलाकात की। समिति का कहना है कि वो राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के लिए आम सहमति बनाने की कोशिश करेगी। विपक्षी दल आज बैठक कर रणनीति तय करेंगे रणनीति. अभी तक पक्ष-विपक्ष दोनों ओर से कोई नाम सामने नहीं आया है। विपक्षी पार्टियों की दस सदस्यीय उप-समिति में कांग्रेस, जेडीयू, एनसीपी, आरजेडी, सीपीएम समेत कई दलों के नेता शामिल हैं। विपक्ष का कहना है कि अगर उसे अपना उम्मीदवार चुनना हुआ तो वो 24 जून तक नाम तय कर लेगा।
राष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन भरने की आखिरी तिथि 28 जून, 2017 है। साथ ही नामांकन पत्रों की जांच 29 जून, 2017 तक होगी और नामंकन पत्र वापस लेने की तिथि 1 जुलाई, 2017 है। चुनाव आयोग ने कहा है कि यदि चुनाव आवश्यक हुआ तो 17 जुलाई, 2017 को होगा। 20 तारीख को मतगणना होगी।
गौरतलब है कि राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्त हो रहा है और उससे पहले नया राष्ट्रपति चुना जाना है।
