Advertisement Carousel

शासकीय जमीन में फर्जीवाड़ा करने वाले संजय अग्रवाल के खिलाफ जनदर्शन में हुई शिकायत, DM ने कहां कार्यवाही होगी…

00 CM ने विवाह घर हेतु इसी जमीन की थी घोषणा

00 पूर्व नपा अध्यक्ष ने दी आंदोलन की चेतावनी

कोरिया /
कोरिया जिले में शासकीय जमीन की हेराफेरी के मामले में पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष बैकुंठपुर शैलेश शिवहरे ने कलेक्टर कोरिया को जनदर्शन में शिकायत की है।

शिकायत में कहा गया है कि बैकुंठपुर के रहने वाले एक नामी बिल्डर ने जिले के अधिकारियों एवं पटवारियों से मिलकर करोड़ों की जमीन कौड़ियों के नाम करवा ली है। इस मामले में पूर्व अध्यक्ष सहित सुभाष साहु, भानु पाल, विपिन जायसवाल,सुरेंद्र चक्रधारी ने शिकायत के दौरान कहा है कि अगर शीघ्र कार्यवाही नहीं होगी तो 10 दिनों के बाद जिला मुख्यालय में बृहद आंदोलन किया जाएगा।

आपको बता दे की कलेक्टर कोरिया को जनदर्शन में शिकायत करते हुए नगर पालिका परिषद बैकुंठपुर के पूर्व अध्यक्ष शैलेश शिवहरे ने बताया की जिला मुख्यालय बैकुंठपुर के नामी बिल्डर संजय अग्रवाल द्वारा ग्राम रामपुर स्थित कृषि भूमि के बदले ग्राम तलवा पारा में स्थित शासकीय भूमि की अदला-बदली की गई है और उस समय तत्कालीन अपर कलेक्टर द्वारा नियम विरुद्ध तरीके से जमीन की अदला-बदली का आदेश पारित किया गया है। ज्ञापन में कलेक्टर से त्वरित कार्रवाई की मांग की गई है और कहा गया कि अगर 10 दिनों के भीतर इस गंभीर मामले पर कोई कार्यवाही नहीं होती है तो जिला मुख्यालय में बड़ा आंदोलन होगा।

IMG-20170822-WA0019क्या है पुरा मामला –

बिल्डर संजय अग्रवाल के द्वारा ग्राम रामपुर स्थित कृषि भूमि खसरा क्रं. 20, रकबा 1.902 हे0 में से रकबा 1.045 हे0 भूमि के बदले ग्राम तलवापारा मॉडल स्कूल ओड़गी नाका के समीप स्थित शासकीय भूमि खसरा क्रं. 285 एवं 286, रकबा 1.045 हे0 भूमि की अदला-बदली की गई। इस सम्बन्ध में तात्कालिक अपर कलक्टर के द्वारा दिनांक 21 अप्रेल 2014 को नियम विरूद्ध भूमि अदला-बदली का आदेश पारित किया गया था।

CM ने विवाह घर के लिए की थी घोषणा –

उक्त शासकीय भूमि नेशनल हाईवे 43 के किनारे के समीप स्थित है वर्ष 2013 में विकास यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री रमन सिंह के द्वारा विवाह घर बनाने की घोषणा इसी स्थल के लिए की थी। जिसके बाद नगरपालिका परिषद बैकुन्ठपुर द्वारा उक्त शासकीय भूमि पर विवाह घर बनाने के सम्बन्ध में प्रस्ताव पारित करते हुये नक्शा/खसरा आदि समस्त कागजात शासन के समक्ष प्रस्तुत किया गया था।

अपर कलेक्टर व पटवारियों पर सीधा संदेह –
इस पुरे मामले में यह बात जानने के बावजूद कि उक्त भूमि शासकीय है संजय अग्रवाल के द्वारा तात्कालीन अपर कलक्टर कोरिया एडमंड लकड़ व तात्कालीन ओड़गी के पटवारी सेवकराम मरावी, बैकुन्ठपुर हल्का पटवारी फरीद खान के साथ सांठ-गांठ कर शासन के नियम विरूद्ध शासकीस भूमि को निजी भूमि में बदला गया। इस पूरे मामले में दोनों पटवारी फरीद खान व सेवकराम मरावी की अहम भूमिका रही शासकीय भूमि और निजी भूमि के बाजार मूल्य में भी गड़बड़ झाला दिखाई पड़ा। जिस पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष ने आपत्ति जताते हुये कोरिया कलक्टर से जांच करते हुये दोनों पटवारीओ व अधिकारीओं पर उचित कार्यवाही कर जमीन की अदला-बदली निरस्त करने की मांग की है ताकि मुख्यमंत्री द्वारा घोषित विवाह घर का शुभारम्भ कर सके।

नरेंद्र दुग्गा कलेक्टर कोरिया – इस मामले में कलेक्टर कोरिया ने कहा की सम्बन्धित दस्तावेजों की जांच की जा रही है और जरूर दोषियों पर कार्यवाही की जाएगी।

error: Content is protected !!