नई दिल्ली / आपने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एयर इंडिया वन में बैठकर पूरी दुनिया में घूमते कई बार देखा होगा । पर क्या आप जानते हैं की उनके पास खुद की कोई अपनी कार भी नहीं है। PM मोदी के मंत्रियों के पास बंगले है गाड़ी है और वो सब कुछ मौजूद है जो उन्होंने चाहा है। साथ ही करोड़ों के शेयर और लाखों का कैश भी मौजूद है। लेकिन PM मोदी अपने जेब में बस 4700 रुपए रख कर ही खुश हैं।
अगर देखा जाए तो PM मोदी हिंदुस्तान के 2 मिलियन दौलत यानी की करीब सवा लाख अरबों रुपए की इकोनॉमी को संभालते हैं, लेकिन उन की जेब में अपने सिर्फ और सिर्फ ₹4700 ही होते हैं।
PM नरेंद्र मोदी दुनिया भर के बड़े नेताओं के साथ मिलते हैं उनके साथ उठते बैठते है उनमें से कई नेताओं के पास अपने प्राइवेट जेट हैं लेकिन PM मोदी के पास ना तो कोई प्राइवेट जेट है और ना ही कोई कार है।
आपको बता दे कि अगर PM मोदी की संपत्ति की बात की जाए तो PM के पास कुल एक करोड़ 43 लाख की संपत्ति है, लेकिन गांधीनगर के एक प्लाट को निकाल दे तो उनकी कुल संपत्ति में बस कुल एक लाख रूपये ही रह जाती हैं।
यह जानकर आपको काफी हैरानी होगी कि पूरे भारत देश को चला रहे PM नरेंद्र मोदी ने अब तक दिल्ली में कोई भी बैंक अकाउंट नहीं खुलवाया। मोदी के नाम से सिर्फ दो ही बैंक खाते हैं और दोनों गुजरात के गांधीनगर में है, अगर बैंक बैलेंस की बात करें तो उनके एसबीआई के खाते में 94093 रुपए हैं।
राजकोट नागरिक सहकारी कॉर्पोरेशन बैंक में मोदी के नाम 30347 रुपए जमा है, पीएमओ की तरफ से जारी उनकी संपत्ति के ब्यूरो से यह पता चलता है कि PM मोदी के पास अपने सिर्फ 4700 पर ही होते हैं, अगर हिसाब से देखा जाए तो दौलत के मामले में अपने मंत्रियों से भी पीछे हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।
