नई दिल्ली /
बहुत जल्द फेसबुक एप में व्हाट्सअप की सुविधा की सुविधा जुड़ने जा रही है। फिलहाल फेसबुक यह फीचर टेस्ट कर रहा है, जिसके तहत उपयोगकर्ताओं को इस एप के जरिये सीधे व्हाट्स अप में पहुँचने की सुविधा मिलेगी।
एंड्रोइड प्लेटफार्म पर उपयोगकर्ताओं को फेसबुक में अलग से एक व्हाट्स अप एप दिखेगा, जो कि इस एप को खोलने के लिए एक शार्टकट के रूप में काम करेगा। यह व्हाट्स अप बटन फेसबुक के मेनू एरिया में दिखेग और फिलहाल यह सुविधा एंड्राइड वर्जन प्रयोग करने वाले कुछ उपयोगकर्ताओं को मिलेगा, पर बाद संभव है कि इसकी सुविधा कुछ आईओएस प्रयोगकर्ताओं को भी मिले। फेसबुक ने अभी तक इसके बारे में कोई अधिकारिक घोषणा नहीं की है और यह स्पष्ट नहीं है कि क्या यह सुविधा सभी फेसबुक उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध होगी।
एक जानकारी के मुताबित फेसबुक प्रयोगकर्ता अरविंद अय्यर ने पहली बार इस ऐप के बारे में बताया और कहा कि यह शार्टकट उसे उसके फेसबुक में भाषा सेटिंग मेनू के पास दिखा। रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने इससे पहले डेनमार्क को स्टैंडअलोन वीडियो शेयरिंग एप ‘बोनफायर’ के लिए चुना था।
फेसबुक अपने नए फीचर ‘इंस्टांट वीडियो’ पर भी काम कर रहा है जो उपयोगकर्ताओं के डाटा को बचाने के लिए वाई फाई से जुड़े होने के बाद फेसबुक वीडियो अपलोड करेगा।
‘इंस्टांट वीडियो’ फेसबुक के ‘इंस्टांट आर्टिकल’ की तरह ही काम करेगा, जो मोबाइल वेबसाइट के मुकाबले तेजी से आर्टिकल डाउनलोड करता है।
