Advertisement Carousel

दुर्गा पूजा में एल.ई.डी. लाइटों से चिरमिरी की सड़कें हुई जगमग

चिरमिरी / नगरपालिक निगम चिरमिरी में दुर्गा पूजा, मोहर्रम को ध्यान में रखते हुए सभी पूजा पंडालो, मस्जिदों में लाईट, पानी, सफाई की व्यवस्था की महापौर के.डोमरु रेड्डी के मॉनीटर में महापौर के निर्देशानुसार जल, विद्युत, स्वछता प्रभारी विजय चक्रवर्ती, एमआईसी रजत दत्ता के निगरानी में चिरमिरी के 44 पंडालों 5 मस्जिदों में लाईट, पानी, सफाई का कार्य सुचारू रूप से संचालित हो रहा है।

चिरमिरी की सड़कों में एलईडी लाईट से चकाचौंध कर दिया गया है, इस कार्य को एमआईसी विजय चक्रवर्ती व रजत दत्ता स्वयं ही मौके पर मौजूद रह कर कार्यो को अंजाम दिलाया जा रहा है। बड़ाबाजार की सड़कों में अंधेरा पसरा रहता था उसकी व्यकल्पिक व्यवस्था कर रौशनी की व्यवस्था कर दी गई है। इन कार्यो में महापौर ने रुचि दिखाते हुए अब नगर निगम के इस सराहनीय वाले कार्य से दूधिया रौशनी से शहर जगमगा रहा है साथ ही महापौर श्री रेड्डी ने यह भी कहा है कि शहर के वार्डो के गलियों मोहल्लों के खंबो को चिन्हित कर लिया गया है कुछ ही माह के भीतर सभी खम्भों में भी एलईडी लगाने का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। जिससे वार्डो में भी रौशन बिखर सकेगी।

error: Content is protected !!