Advertisement Carousel

मिलजुल कर समाज का उन्नति करेंगे : पावले

00 सच्चाई कभी नही हारती : देवेंद्र
कोरिया / सोनहत के कई ग्रामों मे धूमधाम से मनाया गया। वहीं बड़े ही हर्षोल्लास के साथ लोगों ने दुर्गा माँ का विसर्जन किया। इस अवसर पर स्थानीय विधायक चम्पा देवी पावले एव जिला पंचायत सदस्य देवेंद्र तिवारी ने कार्यक्रमों में पहुँच कर लोगों को अपनी शुभकामनाएं दी।

साथ ही रामगढ़ घुघरा बेलिया कछार सोनहत कटगोड़ी के रावण दहन व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में स्थानीय जन को सम्बोधित किया। श्रीमती पावले ने समाज मे एकता भाईचारा का आह्वान करते हुए कहा कि हम जिस तरह मिलजुल कर अपने त्योहार मानते हैं उसी तरह हमें आपस में एक होकर समाज की उन्नति के लिए काम करना है।

इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य देवेंद्र तिवारी ने कहा कि इतिहास गवाह है कि किसी भी परिस्थिति में सत्य पराजित नही हो सकता। भगवान श्री राम के आदर्शों पर चल कर सर्वांगीण विकास के लिए आगे बढ़ना है।

ग्राम भ्रमण के दौरान साथ मे राजवाड़े समाज के अध्यक्ष कृष्णा राजवाड़े नवरत्न पांडेय दीपक जायसवाल भीम राजवाड़े राजाराम राजवाड़े रिंकू राजवाड़े समय लाल दिलभरण देवन सिंह श्रीपत गुप्ता रुक्मणि राजवाड़े सामिल रहे।

error: Content is protected !!