रायपुर / अजीत जोगी की पार्टी छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस (जोगी) के कोर ग्रुप की बैठक खत्म हो गई है इस बैठक में बड़े फैसलों की बात की जाए तो,11 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा आज कर दी गई है। साथ ही चर्चा है कि बैठक में करीब 25 उम्मीदवारों की टिकट पर जोरदार मंथन हुआ। पार्टी ने पूर्व आईएएस एमएस पैकरा, ओमप्रकाश देवांगन, चैतराम, गुलाब सिंह सहित तकरीबन 11 नामों पर मुहर लगा दी है।
जिन सीटों पर नाम फाईनल किये गए है यह वो सीटें हैं जहां कोई विवाद नहीं है। लिस्ट जारी कर जोगी कांग्रेस प्रदेश की पहली पार्टी बन गई है जो चुनाव से तकरीबन डेढ़ साल पहले ही उम्मीदवारों के नाम तय कर दिए हैं। आपको बता दे कि 2018 में कांग्रेस और बीजेपी के साथ अजीत जोगी की पार्टी राज्य की सभी सीटों पर अपना ज़ोर आज़माने की बात पहले ही कह चुकी है और माना जा रहा है कि छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस राज्य की कई सीटों पर चुनाव को प्रभावित कर सकती है।
इन नामों पर लगी मुहर…
➡ *भरतपुर सोनहत से गुलाब सिंह,
➡ *भाटापारा से चैतराम साहू,
➡ *पत्थलगांव से पूर्व आईएएस एमएस पैकरा,
➡ *प्रेमनगर से पंकज तिवारी,
➡ *रायगढ़ से विभाष सिंह ठाकुर,
➡ *रायपुर ग्रामीण से ओमप्रकाश देवांगन,
➡ *भानुप्रतापपुर से मानक दर्पट्टी,
➡ *तखतपुर से संतोष कौशिक,
➡ *प्रतापपुर से डॉक्टर नरेन्द्र सिंह,
➡ *चंद्रपुर से गीतांजलि पटेल,
➡ *मोहला मानपुर से संजीव ठाकुर
