कोरिया / छठ पूजा के अवसर पर आगामी 26 अक्टूबर की सायं इन्डियन आइडियल फेम (सोनी टी.वी.) लोकप्रिय भोजपुरी गायिका आर्या नंदिनी एवं ममता राज हल्दीबाड़ी के सड़क दफाई के पास स्थित छठ घाट पर अपनी मोहक प्रस्तुति देंगी। इस अवसर पर उनके साथ उत्तर प्रदेश की उनकी पूरी म्यूजिकल टीम भी उपस्थित रहेगी।
उक्त जानकारी देते हुए हल्दीबाड़ी छठ पूजा समिति के संरक्षक एवं भाजयुमो कोरिया के जिला अध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि भोजपुरी गायिका आर्या नंदिनी एवं ममता राज कई कार्यक्रमो में दूरदर्शन, नहले पर दहला (महुआ टीवी), सुर संग्राम, लाइव छठ पूजा, मईया की महिमा अपरंपार, आस्था टीवी, दिव्य टीवी, गंगा चैनल में अपनी सुरों की ख्याति पहुचा चुकी है। दोनों गायिकाओं के साथ उत्तर प्रदेश के ही भोजपुरी गायक भी कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति देंगे।
समिति के सभी सदस्यों ने क्षेत्र के सभी गणमान्य जनो से अपने परिवारजनों इष्टमित्रों के साथ उक्त कार्यक्रम में उपस्थित होने की अपील की है।
लोकप्रिय भोजपुरी गायिका आर्या नंदिनी और ममता राज 26 अक्टूबर को छठ घाट हल्दीबाड़ी में देंगी छठी मैया पर अपनी प्रस्तुति
