कोरिया / पति के ताने से परेशान हो कर एक माँ ने अपनी बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी और हत्या के बाद बेटी के शव को कुवें में फेक दिया। घटना के बाद आरोपी माँ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जिसे न्यायलय प्रस्तुत किया जा रहा है।
यह पुरा मामला कोरिया जिले के पटना थाने के कसरा इलाके का है मामले का खुलासा एस पी कोरिया ने करते हुए घटनाक्रम की पुरी जानकारी दी।
और बताया कि रमेश कुमार सिंह पिता सोना लाल सिंह कसरा गौटियापारा ने थाना पटना आकर मौखिक रिपोर्ट से सूचना दी की उसकी लडकी सान्या सिंह उम्र 01 साल अपनी मां मिश्री सिंह के साथ शाम को घर के अन्दर सोई थी। अगले दिन सुबह उसकी पत्नि मिश्री बेहोस थी व उसकी लडकी सान्या नही थी आस-पास पता करने पर पता चला की कुंए में लडकी कु. सान्या की लाश पानी में तैर रही थी। जिसकी सूचना पर थाना पटना में मर्ग क्र. 61/17 धारा 174 जा.फौ. कामय किया। पुलिस मौके पर जाकर शव को कुए से निकाल कर पंचनामा कार्यवाही कर पीएम कराया गया। सम्पूर्ण मर्ग जाॅच पीएम रिपोर्ट व गवाहों के कथन के आधार पर पाया गया कि मृतिका कुमारी सान्या की मा मिश्री की शादी वर्ष 2004 से रमेश कुमार सिंह से हुई थी। जिनसे उनके 5 लगातार लडकिया हुई इसी बात को लेकर के पति के द्वारा हमेशा मिश्री बाई को ताना देकर के मारपीट किया जाता था और लडका पाने की चाहत में दूसरी शादी करने की बात करता था। उसके पति के परिवार वालों के द्वारा भी पांचवी बार लडकी होने पर उस लडकी (कु.सान्या) को लेकर के ताना मारा करते थे। इसी बातों से गुस्सा होकर आरोपिया मिश्री बाई के द्वारा 25/26 की दरम्यानी रात करीब 12 बजे अपने साथ सोई अपनी छोटी बेटी कु सान्या जिसकी उम्र 1 वर्ष का गला दबाकर के हत्या किया व उसके बाद अपने घर के पास स्थित कुंए में फेंक दिया था। सम्पूर्ण मर्ग जाॅच पर से थाना पटना में अपराध क्रमांक 260/17 धारा 302, 201 भादवि कायम कर विवेचना में लेकर व आरोपिया श्रीमती मिश्री सिंह पति रमेश कुमार सिंह कसरा गौटियापारा थाना पटना को विधिवत गिरफ्तार कर रिमाण्ड पर भेजा गया है।
इस सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी पटना उप निरी. आनन्द सोनी व टीम का सराहनी योगदान रहा।
