कोरिया / कलेक्टर नरेंद्र कुमार दुग्गा के निर्देश पर समर्थन मूल्य पर धान बेचने हेतु उपार्जन केंद्र में धान ले जाने वाले बिचौलियों और कोंचियों पर लगातार सख्त कार्यवाही की जा रही है। साथ ही परिवहन करने वाले वाहनों को भी राजसात करने की कार्यवाही की जा रही है।
इसी कडी में आज विकासखंड खडगवां के बचरा पोडी के सडकपारा के कोंचिया संजय जायसवाल द्वारा अवैध रूप से (बगैर मंडी लाइसेंस के) समर्थन मूल्य पर धान बेचने हेतु 25 क्विंटल से अधिक धान भण्डारित किये जाने पर उनके सभी 25 क्विंटल से अधिक धान तैनात जांच दल द्वारा जब्त किया गया। यह कार्यवाही मंडी अधिनियम के तहत की गई।
कलेक्टर श्री दुग्गा ने बताया कि समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का कार्य 15 नवंबर से प्रारंभ हो गया है। उन्होने बताया कि धान उपार्जन केंद्रों में धान लाने वाले बिचौलियों और कोंचियों पर कडी निगाह रखी जा रही है।
जिले में गठित दल केल्हारी-जनकपुर मार्ग पर डिप्टी कलेक्टर सुश्री सुमन राज, केल्हारी क्षेत्र के नायब तहसीलदार शशि भूषण सोनी, खाद्य निरीक्षक सुश्री चंपाकली, कृषि ऊपज मंडी समिति मनेन्द्रगढ के सचिव सी.के.जायसवाल, डुमरिया-सोनहत मार्ग पर डिप्टी कलेक्टर कौशल तेंदूलकर, बैकुण्ठपुर क्षेत्र के नायब तहसीलदार शनि पैकरा, खाद्य निरीक्षक नवीन सिंह, कृषि ऊपज मंडी समिति बैकुण्ठपुर के आर.सी.गुप्ता और बचरा-पोडी-रतनपुर मार्ग पर सहायक पंजीयक सहकारी संस्थाएं द्वारिका नाथ, खाद्य निरीक्षक रंजन राम एवं कृषि ऊपज मंडी समिति मनेन्द्रगढ के सरयु विष्वकर्मा को तैनात किया गया है और सघन जांच की जा रही है।
