अम्बिकापुर /
शिक्षाकर्मियों के 2 दिसम्बर के प्रस्तावित रायपुर के महारैली के लिए जबर्दस्त उत्साह दिख रहा है। आलम यह है कि आज ही जिले 500 से अधिक शिक्षाकर्मी ट्रेन, बस आदि साधनों से एक दिन पहले ही रायपुर के लिए कुच कर गए हैं।
शिक्षाकर्मी आंदोलन 11 दिन भी अपने सबाब पर रहा। प्रशासन के दमनात्मक कार्यवाही के बावजूद शिक्षाकर्मियों का उत्साह सबाब पर है। आज क्रमिक भूख हड़ताल के दूसरे दिन अम्बिकापुर में आंदोलन के जिला संचालक मनोज वर्मा सहित पूरे जिले में 100 से ऊपर शिक्षाकर्मी भूख हड़ताल में रहै। सभी विकासखण्डों में सरकार के असवेंडनशील रवैया पर मंच से जमकर प्रहार किया गया। साथ ही जनसमर्थन का सिलसिला भी जारी रहा। मैनपाट में 50 से अधिक युवा बेरोजगार धरना स्थल पर पहुच कर आंदोलन का समर्थन किया। युवाओं ने कहा कि हमे लोक लुभावन वायदे नही चाहिए । सरकार शिक्षाकर्मियों का संविलियन करे ताकि भविष्य में हमे भी परेशानियों का सामना न करना पड़े।
मैनपाट के युवा जिक्की गुप्ता ने कहा कि शिक्षाकर्मीयो के हर मांग पर हमारा समर्थन है, सरकार को जल्द ही मांग पूरा कर स्कूल में पढ़ाई सुचारू रूप से चालू करवाना चाहिए। इधर कांग्रेस के जिला महामंत्री व पूर्व जनपद उपाध्यक्ष नागेश्वर यादव ने भी मैनपाट धरना स्थल पहुच कर मांगो का समर्थन किया। साथ ही कहा कि शिक्षाकर्मी डरें न अपने मांगो के लिए अडिग रहे। हम आपके साथ है। आज मैनपाट में आज दिनांक 30-11-2017 को विकास खण्ड मैनपाट में क्रमिक भूख हड़ताल आरम्भ किया गया।

अम्बिकापुर विकासखण्ड में भूखहड़ताल में बैठने वाले मनोज वर्मा,संजीव सिंह, नरेंद्र मिश्र,अरविन्द सिंह,श्रीराम पाण्डेय।
महिला शिक्षाकर्मी श्रीमती रेखा वर्मा,श्रीमती रेखा घोष ,श्रीमती हीना परवीन,श्रीमती हीना रिजवी,श्रीमती कंचनलता श्रीवास्तव मैनपाट में पहले दिन 14 शिक्षाकर्मी साथी भूख हड़ताल पर रहे। मैनपाट मेंमहिला शिक्षाकर्मी तेरेसा मिंज,विमला भोय,अर्चना चौधरी,किरण एक्का,ललिता लकड़ा,प्रसन्ना बरवा,लक्ष्मी तिवारी ।पुरुष शिक्षाकर्मियों में रंजीत तिग्गा,लक्ष्मी नारायण साहू,अरुण सिदार,राकेश कैवर्तय,बालीचरन यादव,अनिल राइस,कौशलेंद्र यादव। बतौली में श्रीमती माधुरी मेहर,श्रीमती नगीना गुप्ता,श्रीमती सीमा शर्मा,श्रीमती विमला गुप्ता, श्रीमती सदाकुमारी,सत्येंद्र प्रजापती,पंकज गुप्ता,लाजरुस लकड़ा ,विनोद दास,गुलेंद्र भगत,योगेन्द्र गुप्ता।सीतापुर में श्री मती प्रीति सोनी,निलेन्द्रिका पैंकरा,आशा भगत,रचना सोनी ,सरिता गुप्ता,कु संध्या राठौर,कु.प्रतिभा पैंकरा,अजय गुप्ता ,गिरीश सिंह,मार्शेल टोप्पो,श्रवण सिदार,बसंत राम भगत भूख हड़ताल में रहे।
भूख हड़ताल में बैठे सभी साथियों का रोली चंदन लगाकर स्वागत के बाद पुष्पहार पहनाया जाता है । उसके बाद भूख हड़ताल का शुभारम्भ किया जाता है।
