Advertisement Carousel

देखें वीडियों, जवानों से लदी बस में लगी अचानक भीषण आग और फिर….

रायगढ़ / रायगढ़ में जवानों को लेकर जा रही बस में अचानक भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग पूरे बस में फैल गई। इस दौरान बस ड्राइवर ने सूझबूझ से काम लिया और सबकी जान बच सकी।

देखें वीडियों …जवानों से लदी जलती बस …

आपको बता दे कि गुरूवार की सुबह बालाजी तिरुमला अलायज कंपनी की जनसुनवाई होने वाली थी। इस जनसुनवाई में सुरक्षा व्यवस्था देने के लिए 50 जवानों से भरी बस उर्दना पुलिस लाइन से निकली थी। जनसुनवाई बंजारी मंदिर के पास होना था। उर्दना से निकलकर बस जैसे ही लाखा के पास पहुंची इंजन से धुआं उठने लगा। पुलिस के जवान संभल पाते इससे पहले ही आग चारो ओर बस में फैल गई। ड्राइवर ने हिम्मत दिखाते हुए गाड़ी को सड़क किनारे कर रोका। जिसके बाद बस में मौजुद सारे जवान एक-एक कर बस से कूद गए। आखिर में ड्राइवर भी कूद गया और सभी बस से दूर चले गए। बस से उतरने के बाद पुलिस कंट्रोल रूम को इसकी सूचना दी गई। जिसके बाद नगर निगम से फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने जलती बस को आग से बुझाया, हालांकि जब तक काफी देर हो चुका था।

aag
फिलहाल बस में लगी आग के कारणों का पता नही चल सका है। गरिमत तो ये है कि इस बड़े हादसे में किसी जवान को कोई नुकसान नही हुआ है।

 

error: Content is protected !!