Advertisement Carousel

अब ऐसी भी क्या सनक की अपने ही परिवार के मां, भाभी और भतीजे पर कुल्हाड़ी से कर दिया हमला….

कोरिया / जिले के मनेंद्रगढ़ में बुधवार की रात एक सनकी शिक्षक ने अपने परिवार की मां, भाभी और भतीजे पर कुल्हाड़ी से अचानक जानलेवा हमला कर दिया। फिलहाल तीनों को गंभीर रूप से घायल अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनेंद्रगढ़ लाया गया है जहां उनका उपचार जारी है।

आपको बता दे कि आरोपी रंजीत सिंह मनेंद्रगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम भलौर का निवासी है और सरकारी स्कूल में शिक्षक है। बुधवार की रात समय लगभग आठ बजे अज्ञात बात को लेकर घर में विवाद हो किया और आवेश में आकर घर में रखी कुल्हाड़ी से पहले अपनी भाभी पर जानलेवा हमला किया, इससे उसके सिर में गंभीर चोट आई है। जब उसका भतीजा आकाश अपनी मां को बचाने आया तो रंजीत ने उस पर भी कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया। इससे आकाश का सिर बुरी तरह से फट गया। दोनों को मारने के बाद युवक ने अपनी मां पर भी हमला कर दिया, जिससे उसके हाथ व पैर में चोट आई है। आरोपी के बड़े भाई ने बताया कि रंजीत सिंह मानसिक रूप से विक्षिप्त है। उसका रांची में इलाज चल रहा है। वह उसे इलाज के लिए आज ही रांची लेकर जाने वाले थे, लेकिन दोपहर में ही रंजीत ने मना कर दिया था।

Screenshot_2018-01-17-23-45-09-477_com.miui.videoplayer
फिलहाल खबर है कि घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। वहीं आरोपी को परिजनों ने घर के ही एक कमरे में बंद करके रखा है। घटना के बाद मनेंद्रगढ़ पुलिस हरकत में आ कर मौका मुआयना कर मामला दर्ज की है।

error: Content is protected !!