Advertisement Carousel

SP अभिषेक बने शिक्षक, बड़े बंजोड़ा में बच्चों को पढ़ाया…

कोंडागाँव / छत्तीसगढ़ शासन द्वारा चलाये जा रहे डाॅ एपीजे. अब्दुल कलाम शिक्षा गुणवत्ता अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव अभिषेक पल्लव द्वारा आज प्राथमिक शाला बड़े बंजोड़ा का आकस्मिक निरीक्षण कर बच्चों को पढ़ाया। साथ ही बच्चों व शिक्षकों से मिलकर पढ़ाई का स्तर का अवलोकन किया।

इस दौरान बच्चों एवं शिक्षकों से बातचीत कर उन्हें समाज एवं देशहित में कार्य करने, बुराईयों से दुर रहने, स्वच्छ एवं स्वस्थ्य जीवन जीने, आसामाजिक गतिविधियों से दूर रहने हेतु प्रेरित किये।

IMG-20180123-WA0061
पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव पेशे से डाक्टर है जिनका आज एक नया रूप सामने आया प्राथमिक शाला बड़े बंजोड़ा के बच्चों से मिलकर उनके द्वारा बच्चों को पुस्तक, कापी, पेन एवं खेल सामग्री का वितरण किया गया। नक्सल मोर्चे पर नक्सलियों के मांद में घुसकर उनका सफाया करने के अतिरिक्त अभिषेक पल्लव सामाजिक सरोकार में भी बराबर का भागीदारी निभाते है।

आपको बता दे कि श्री अभिषेक द्वारा दन्तेवाड़ा जिले में पदस्थापना के दौरान घायल नक्सलियों को उपचार करने एवं उन्हें सुरक्षित रूप से लाकर सरेण्डर करा कर उन्हे समाज के मुख्य धारा में जुड़ने हेतु प्रेरित करने जैसे मानवीय कार्य कर अपनी संवेदनशीलता एवं सामाज के प्रति जिम्मेदारी का परिचय दिया है।

error: Content is protected !!