दंतेवाड़ा / बस्तर में नक्सली आतंक अब भी जारी है। रविवार की रात नक्सलियों ने केके रेललाइन को निशाना बनाते हुए पटरी उखाड़ दी। इस पुरे घटना में 2 इंजन समेत मालगाड़ी के 6 डिब्बे पटरी से उतर गए। घटना के बाद रेलवे कर्मचारियों द्वारा तत्काल रेस्क्यू आॅपरेशन शुरू कर दिया गया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बचेली और भांसी के बीच माओवादियों ने रविवार की रात करीब 8.30 बजे मालगाडी को डी रेल कर दिया। हादसे में मालगाड़ी के 6 डिब्बे और इंजन पुल के नीचे गिर गए है। घटना के बाद से केके रेललाइन पर मालगाड़ियों का परिचालन पूरी तरह से ठप हो गया है। बता दें कि मालगाडी लौह अयस्क से भरी हुई थी। रेललाइन को बहाल करने रेलवे कर्मचारी रेस्क्यू आॅपरेशन में लगे हुए है पर रात होने की वजह से इन्हें काफी दिक्कतें हो रही है।
