** नगर निगम की शहरवासियों के लिए एक सौगात
** सेहत फिट तो सब हिट, स्लोगन के साथ महापौर ने युवाओं, महिलाओं और बुजूर्ग सभी वर्गों से जिम का लाभ उठाने का किया आह्वान
कोरिया / शास्त्रों में कहा गया है कि पहला सुख निरोगी काया इस सिद्धांत को हम अमल में ला रहे हैं इसी वजह से नगर निगम चिरमिरी अपने शहरवासियों को सेहतमंद व फिट रखने के उद्देश्य से जिम हाल तैयार कर जनता के लिए समर्पित कर रहै है जिम के उद्घाटन अवसर पर महापौर के. डोमरु रेड्डी ने उक्त बातें कहीं।
उन्होनें निगम कालोनी के पास स्थित 47 लाख रूपये की लागत से बनकर तैयार जिम-हॉल का उद्घाटन किया। महापौर के. डोमरु रेड्डी ने इस अवसर पर सेहत फिट तो सब हिट का स्लोगन देते हुए क्षेत्र के युवा, महिलाओं और बुजूर्ग सभी वर्गों से जिम का लाभ उठाने का आह्वान करते हुए कहा कि इस जिम-हॉल के शुभारम्भ होने से न सिर्फ नगर की जनता को सेहत का खयाल रखने का अवसर मिलेगा बल्कि निगम के अधिकारियो और कर्मचारियों को भी इसका लाभ मिलेगा। जिसका असर उनके काम की गुणवत्ता पर भी पड़ेगा साथ ही मालवीय नगर और आस-पास के लोगो सहित सम्पूर्ण क्षेत्रवासियों को भी लाभ मिलेगा।
आज के व्यस्त जीवनशैली में लोग अपने सेहत के प्रति जागरूकता के कमी के कारण ही गंभीर स्वास्थ समस्याओं से जूझ रहे हैं, ऐसे में लोगों के स्वास्थ को ठीक रखने में यह जिम-हॉल काफी मददगार साबित होगा।
नगर निगम की ओर से शहर में लोगों के मॉंग पर संचालित होने वाले जिम के प्रारम्भ होने पर जनप्रतिनिधि प्रसन्नता ज़ाहिर करते हुए जिम में रखे आधुनिक मशीनों से उत्सुकता के साथ कसरत करते भी दिखे।
इस दौरान सभापति कीर्तिबासो नें शहर के महिला पुरूषों के स्वास्थ्य लाभ के लिए नगर निगम की ओर से एक बेहतरीन सौगात बताया। नेताप्रतिपक्ष अयाजुद्दीन ने भी क्षेत्र के स्वास्थ्यगत समस्याओं से निजात दिलाने वाले इस पहल के लिए सबको बधाई दी।
जिम हॉल के शुभारम्भ के अवसर पर महापौर के. डोमरु रेड्डी के साथ सभापति कीर्तिबासो रावल, एमआईसी सदस्य विजय चक्रवर्ती, रज्जाक खान, नीलांचल रावल, नेता प्रतिपक्ष अयाजुद्दीन सिद्दीकी, कार्यपालन अभियन्ता डी. के. शर्मा, जीम प्रभारी श्याम देशपांडे, स्थापना प्रभारी श्रीमती सम्पा सिन्हा, श्रीमती जयंती देवी, श्रीमती लिबी, राणा, लखन, सपन साहा, प्रमोद सिंह, सुरेश अग्रवाल एवं निगम के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे ।