कोरिया / नेशनल नंबर वन इंडिया टैलेंट प्रतियोगिता में इंद्रप्रस्थ इंग्लिश मीडियम स्कूल के संस्कार बड़ेरिया ने पूरे छत्तीसगढ़ में स्टेट लेबल में 6 वा स्थान प्राप्त कर कोरिया जिले के साथ पूरे छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया है।
संस्कार बड़ेरिया स्थानीय पत्रकार अनूप बड़ेरिया के पुत्र हैं। इसी स्कूल के तुषार ने 9 वा स्थान प्राप्त किया है। वही स्कूल के बच्चों ने टॉप 50 में जगह बना कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया है। प्रतियोगिता में जनरल नॉलेज गणित जैसे विषयों की अलग-अलग प्रतियोगिता हुई थी । यह प्रतियोगिता चरणों में संपन्न हुई थी । प्रथम चरण में चयनित प्रतिभागियों को अंतिम चरण में शामिल किया गया।विजयी प्रतिभागियों को नेशनल हंट द्वारा पुरुस्कृत किया जायेगा। विजय प्रतिभागियों को स्कूल के बच्चों को संस्था के संचालक पुष्पेंद्र सिंह द्वारा नगद राशि देकर सम्मानित किया गया । इस स्कूल से प्रयास में अनिकेत साहू का भी पूर्व में चयन हो चुका है।
इंद्रप्रस्थ स्कूल के अन्य टॉपर्स में बच्चों में मनु गुप्ता, अंचल साहू, हिमांशु टोप्पो, स्नेहा टोप्पो, विद्या कुमारी राजवा़डे,अमित ठाकुर, निखिल राजवाड़े, प्रांजल देवांगन, प्रेम प्रकाश बैगा, रमेश चंद्र राजवाड़े, आदित्य नारायण साहू , अमित कुमार सिंह, आकांक्षा यादव ,अक्षय दुबे ,अंजलि देवांगन ,अरुण कुमार साहू, ईशा नामदेव, नितिन साहू , वाणी बहरे सहित अनेक बच्चे शामिल रहे हैं।
इंद्रप्रस्थ स्कूल में काफी अलग ढंग से पढ़ाई क़े लिए जाना जाता है इसी वजह से इस स्कूल के बच्चे विभिन्न विधाओं में लगातार कोरिया का नाम रोशन कर रहे हैं।
