Advertisement Carousel

शिक्षक संघ सरगुज़ा के मनोज वर्मा पुनः जिला अध्यक्ष बने

अम्बिकापुर / छत्तीसगढ़ पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ सरगुज़ा के प्रबंध कार्यकारणी के बैठक का आयोजन संजय पार्क में प्रांतीय पर्यवेक्षक हृषिकेश उपाध्याय व रंजय सिंह के उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।

इस दौरान प्रांतीय निर्देश अनुसार जिला कार्यकारणी पुनर्गठन पर लगे रोक हटने के बाद जिला कार्यकारणी भंग कर जिला कार्यकारणी का पुनर्गठन किया गया। लुंड्रा विकासखण्ड के अध्यक्ष रणबीर सिंह चौहान ने मनोज वर्मा का नाम जिला अध्यक्ष के लिए प्रस्तावित किया जिसे सभी विकासखण्ड अध्यक्ष व जिला पदाधिकारियों ने एक मत से समर्थन किया। प्रांतीय पर्यवेक्षकों के द्वारा मनोज वर्मा को सरगुज़ा के जिलाध्यक्ष घोषित किया गया।

इस दौरान प्रांतीय महामन्त्री रंजय सिंह ने सरगुज़ा संगठन के पुराने कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा कि निश्चित ही संगठन मनोज वर्मा के अगुवाई में काफी मजबूत हुआ है। हर आम शिक्षाकर्मियों की समस्याओं को लेकर मनोज काफी सजग है, समय – समय पर विकासखण्ड से लेकर प्रांत तक सरगुज़ा कि समस्याओं को उठाते रहे है। इनके पुनः अध्यक्ष बनने से सरगुज़ा संगठन और मजबूती के साथ आगे बढ़ेगा।

प्रांतीय सहसचिव हृषिकेश उपाध्याय ने कहा कि सरगुज़ा जिला का संगठन अपने अधिकारों की लड़ाई के साथ साथ जनहित के कार्यों में काफी आगे है। ब्लड डोनेशन की बात हो या कम्बल वितरण, स्वेटर वितरण हो यंहा का संगठन मनोज वर्मा के नेतृत्व में अलग पहचान बना चुका है। प्रांतीय पदाधिकारियों ने उज्ज्वल भविष्य की शुभकानाएं प्रेषित करते हुए कि निश्चित ही जिले के हर एक शिक्षाकर्मी के सहयोग के लिए ततपर रहेंगे और सरगुज़ा के संगठन को एक आदर्श संगठन बनाएंगे।

इस दौरान विकासखण्ड कार्यकारणी की सूची का भी अनुमोदन हुआ। आयोजित बैठक में अमित सिंह ,काजेश घोष, राजेश गुप्ता , रामबिहारी गुप्ता , लव गुप्ता , नाजिम खान, करण सिंह जोगी, संजय अम्बष्ट, प्रशांत चतुर्वेदी, राकेश दुबे संजय चौबे, उपेंद्र यादव, प्रभाकर सिंह, उजित मानिकपुरी, राकेश दुबे, राम लखन सिंह, उदय दुबे , ओम प्रकाश शाक्य , विवेक ,लखन राजवाड़े , राकेश पांडे, अमित सोनी, रणबीर सिंह चौहान , जवाहर खलखो, शुशील मिश्रा, रमेश यागिक, मदन मेडी सहित अन्य शिक्षाकर्मी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!