Advertisement Carousel

हनुमान जन्मोत्सव पर झझू में विशाल रैली व महाआरती हुई सम्पन्न

रिपोर्ट – राहुल सेवग
बीकानेर / बीकानेर जिले के गांव झझु में 31 मार्च हनुमान जयंती के अवसर पर एक विशाल धर्म यात्रा एवं महाआरती का आयोजन किया गया। यह रैली लगभग दो हजार से ऊपर की संख्या में लोगों के साथ निकली।

इस अवसर पर झझु गांव के आस-पास के गांव हाडलां, मोखा, कोलायत ,कोटडी आदि कई गांवों के श्रद्धालु व युवा शक्ति पहुंची। जहा पर dj की धुन पर यह रैली साधो के बास में स्थित ठाकुर जी के मंदिर से होते हुए वेदों के बास, मस्त बाजार सदर बाजार, मुस्लिम इलाको से होती हुई बागड़ीयो के बास पहुंची। जहां पर शरबत व तलवारबाजी की प्रदर्शनी का कार्यक्रम रखा गया है। इसके बाद यह रैली नाथोतन बास में से होकर राधा कृष्ण मन्दिर पहुंची। जहां पर महाआरती की गई। यह आरती मंदिर के पुजारी व भंवर लाल उपाध्याय, भगवान देव सारस्वत आदि कई मौजूद गणमान्य लोगों ने की । इस अवसर पर पुलिस प्रशासन का सारा अमला शांति व्यवस्था में लगा रहा ।

error: Content is protected !!