Advertisement Carousel

Cash less के विरोध में युवक कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन, भाजपा को वोट ना देने की अपील भी की गई

चिरिमिरी / विगत 1 माह से कोरिया जिले के नगरीय क्षेत्र चिरिमिरी के विभिन्न ATM एवं बैंकों में नकदी की समस्या को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। यह विरोध प्रदर्शन युवक कांग्रेस के जिला प्रवक्ता शिवांश जैन के नेतृत्व में जगह-जगह ATM में मोदी जी का कैशलेस स्टीकर लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही समस्या के लिए भाजपा की मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए भाजपा को वोट ना देने की अपील भी की गई।

इसके साथ ही सभी बैंकों के शाखा प्रबंधक को जल्दी सभी एटीएम में नकदी डालने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा और 1 सप्ताह में स्थिति ना सुधरने पर आंदोलन की चेतावनी दी।


इसी संदर्भ में स्टेट बैंक के अधिकारी ने जानकारी दी कि चिरमिरी में स्टेड बैंक का कैश चेस्ट बन्द कर दिया गया है जो कि शहर के अर्थव्यवस्था व्यापारिक दृष्टिकोण से काफी दुर्भाग्यपूर्ण गलत निर्णय है इस बात का भी विरोध युवक कांग्रेस के सभी पदाधिकारियों ने इस दौरान किया।


ज्ञापन देते समय वरिष्ठ कांग्रेसी उमाशंकर अलगमकर, सुरेश अग्रवाल, दिनेश दुबे, गनी अनवर, हैप्पी बधावन, राहुल पटेल, सत्यम, एनएसयूआई अध्यक्ष चंद्रभान वर्मन, राहुल मलिक, क्रांति चौहान, अयूब, योगेश साहू, अरुण विश्वकर्मा एवं काफी मात्रा में युवक कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

error: Content is protected !!