कोलायत / राहुल सेवग / आज ग्राम पंचायत भेलू में सीएलजी की बैठक संपन्न हुई। ग्राम पंचायत भेलू के अटल सेवा केंद्र पर सरपंच मोहनलाल पंचारिया एवं कोलायत थाना अधिकारी जगदीश सिंह शेखावत की अध्यक्षता में सीएलजी सदस्यों की बैठक संपन्न हुई।
जिसमें थाना प्रभारी ने ग्रामवासियों एवं उपस्थित सदस्यों को कानूनी जानकारी दी एवं छोटे-मोटे झगड़े आपसे बातचीत से हल करने की जानकारी दी तथा लोगों को जागरुक किया। ग्राम पंचायत में शांति एवं भाईचारे को रखने के लिए सभी सदस्यों ने प्रतिज्ञा ली।
बैठक में ठाकुर नारायण सिंह, खेत सिंह, किशन सिंह, हरि सिंह, शैतान सिंह, आदि सदस्य उपस्थित रहे। राजनीतिक सामाजिक धार्मिक आर्थिक आदि बिंदुओं पर चर्चा करने के बाद यह बैठक संपन्न हुई। पुलिस अधिकारियों में श्रवण राम , राकेश कुमार, दिनेश कुमार, अर्जुन दान, सुनील, सुभाष, रघु चारण आदि लोग मौजूद रहे।
