Advertisement Carousel

कलेक्टर के प्रोग्राम में अयोजनकर्ता ने एसडीएम सहित पत्रकारों का की उपेक्षा, कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में समर कैम्प का आयोजन

वसीम बारी,  रामानुजगंज / कस्तुरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय रामानुजगंज में जिला स्तरीय समर कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम का शुभारंभ कलेक्टर एवं जिला मिशन संचालक हीरालाल नायक, विषिष्ठ अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल एवं जनभागीदारी अध्यक्ष कन्हैया लाल अग्रवाल के उपस्थित में किया गया।

जिला स्तरीय समर कैम्प में जिले के रामानुजगंज में कुसमी, राजपुर एवं वाड्रफनगर केजीबीव्ही की 200 छात्राओं को 8 विधाओं में प्रषिक्षित किया जा रहा है। समर कैम्प 01 जून से प्रारंभ होकर 15 जून 2018 तक कुल 15 दिवस का होगा। जिसमें विभिन्न विधाओं के लिए प्रषिक्षित ट्रेनरों द्वारा छात्राओं को प्रषिक्षण प्रदान किया जाना हैं।

इस अवसर पर जिला मिशन समन्वयक राजेश सिंह, ए.पी.सी.नरेश कुमार ठाकुर, बी.ई.ओ.रामचंद्रपुर आर.एल.पटेल, बी.आर.सी. मिखाईल खलखो, एबी.ई.ओ.जी.एन. तिवारी, केजीबीव्ही अधीक्षिका रामानुजगंज, कुसमी, राजपुर, वाड्रफनगर एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी सहित छात्राएं उपस्थित थे।

कार्यक्रम के आयोजन कर्ता नरेश ठाकुर प्रधानपाठक सह सहायक परियोजना समन्वयक राजीव गांधी शिक्षा मिशन बलरामपुर द्वारा आयोजित की गई थी। जिसमे एसडीएम रामानुजगंज आईएएस विजय दयाराम के. सहित पत्रकारों एवम नगर के कई जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिको को आयोजन में उपेकक्षा की गईं जो नगर में चर्चा का विषय बना हुआ है। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने बताया कि कलेक्टर हीरालाल नायक ने जैसे ही  स्टेज पर पहुँचे तो उन्होंने एसडीएम रामानुजगंज आईएएस विजय दयाराम के.को खोजने लगें तब जाकर नरेश ठाकुर ने उन्हें फोन लगाने लगें सायद फोन नहीं लगा या जो भी बात रहा हो लेकिन कार्यक्रम समापन तक एसडीएम साहब नहीं पहुंचे। इधर नगर के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों का कहना हैं कि नविन कलेक्टर से मिलने की आस धरि की धरि रह गई। ऐसे आयोजन कर्ता प्रमुख नरेश ठाकुर पर लापरवाही के लिए कार्यवाही तो होनी ही चाहिए साथ ही श्री ठाकुर को उसके मुलपद पर कलेक्टर साहब को वापस कर देना चाहिए ऐसे जनप्रतिनिधियों की राय सामने आ रही हैं।

error: Content is protected !!