प्रवीण कृष्ण यादव की रिपोर्ट / बलरामपुर जिले के रामचंद्रपुर विकासखंड का ग्राम पंचायत पलगी जहां मनरेगा के कार्यों में भारी अनियामितता देखनो को मिली है।
जी हां बलरामपुर जिले का यह ग्राम पंचायत जिला प्रशासन की लापरवाही और अधिकारियों की मिलीभगत के कारण भ्रस्टाचार की भेंट चढ़ चुका है। यहां मनरेगा की ओर से 18 लाख रुपये की लागत से एक बांध का निर्माण किया जा रहा है जिसमे मजदूरों के हितों की अनदेखी करते हुए सिर्फ मशीनों की मदद से कार्य किया जा रहा है। जैसा कि हम जानते है कि मनरेगा के कार्य सिर्फ मजदूरों से किया जाना है फिर भी यहां पूरा काम जेसीबी और ट्रेक्टर की मदद से किया जा रहा है। यहां के ग्रामीण रोजगार ना होने की वजह से दूसरे सहरों में जा कर काम करने को मजबूर हैं। विगत 05 जून 2018 से ही यह पर मशीनों से कार्य किया जा रहा है परंतु आज तक प्रसाशन ने किसी भी प्रकार की कोई भी कार्यवाही नही की है। जिससे ग्रामीण आक्रोशित है।