कोरिया / संविलियन की घोषणा होते ही जिले व प्रदेश में शिक्षा कर्मियों में जगह – जगह जश्न मनाया। पटाखे की गूंज तो दिखी ही साथ ही स्थानीय लोगों को मुंह भी मीठा कराया, मिठाई भी बांटी। इसी कड़ी में उनके इस खुशियों में कई भाजपा नेता भी शामिल हुए।
कोरिया में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला जब विकास यात्रा से लौटते हुए जिला पंचायत सदस्य देवेंद्र तिवारी ने शिक्षाकर्मियों को खुशी मानते देखा तो यह भी इनके खुशी में शरीक हुए और बधाई दी।
आपको बता दे कि विकास यात्रा के दौरान सरगुजा के अम्बिकापुर की आमसभा मे भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की मौजूदगी में मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह द्वारा आज राज्य के पौने दो लाख शिक्षा कर्मियों को शिक्षा विभाग में संविलियन की घोषणा कर दिया गया है। जिससे पूरे प्रदेश के शिक्षा कर्मियों में खुशी की लहर दौड़ गई।
इसी क्रम में बैकुंठपुर के पटना में संघ के पदाधिकारियों द्वारा ब्लॉक अध्यक्ष रूपेश सिंह एवं प्रान्तीय नेता रविन्द्र नाथ तिवारी के नेतृत्व में आतिशबाजी की गई। इस अवसर पर संघ के पूर्व पदाधिकारी एवं जिला पंचायत सदस्य देवेंद्र तिवारी भी मौजूद रहे। उन्होंने सभी शिक्षक साथियों को अपनी ओर से बधाई दी एवं डॉ रमन सिंह के प्रति ऐतिहासिक निर्णय के लिए आभार जताया।