** दुर्ग-भिलाई में देर रात हुई गिरफ्तारी, परिजनों को भी किया परेशान
रायपुर / छग प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव सुबोध हरितवाल, अशरफ हुसैन, राजेश स्वामी और आकाशदीप शर्मा ने प्रेस वार्ता के माध्यम से कल रात से युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं की हो रही गिरफ्तारी का विरोध करते हुए कहा कि जब युवा कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे का कोई पूर्व निर्धारित विरोध कार्यक्रम नही रखा था तो किस बिनाह पर पदाधिकारियों को गिरफ्तार कर रात भट अज्ञातवास में रखा गया इसका जवाब सरकार हमे दे।
सुबोध हरितवाल ने बताया कि कल रात 11 बजे अचानक पुलिस अधिकारी दुर्ग जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद शाहिद के घर पहुचे और परिजनों से बदतमीज़ी करते हुए बात करने लगे और फिर छोटे भाई साजिद को उठाकर ले गए जिसे बाद में शाहीद के गिरफ्तार हिने के बाद छोड़ा गया। मो शाहिद को रात एक ढाबे से लगभग 45 पुलिस के जवानों ने एक अपराधी की तरह गिरफ्तार किया। दूसरी ओर जिला महासचिव ज़ुल्फ़िकार सिद्दीकी और अर्जुन शर्मा के घर पहुच कर भी बदतमीज़ी की खबर आने पर वो लोग स्वयं अपनी गिरफ्तारी देने पहुचे जहा से इस सभी को अज्ञात स्तहन पर रात भर रखा गया ताकि आज हुए नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में खलल ना हो सके। हम सरकार से पूछना चाहते है कि किस आधार पर इन युवाओ की गिरफ्तारी की गई और उनके परिजनों के साथ दुर्व्यवहार करने का क्या अर्थ था इसके सरकार साफ करें।
दूसरी ओर राजधानी में सुबह होते ही रायपुर जिला अध्यक्ष आकाशदीप शर्मा, राजेश स्वामी और ग्रामीण विस् अध्यक्ष लोकेश वशिष्ठ समेत युवा साथियो को पुलिस ने जबरिया घर से गिरफ्तार कर उरला थाने में बैठा कर रखा ताकि नरेंद्र मोदी जी के कार्यक्रम में कोई खलल ना पैदा हो सके।
छग युवा कांग्रेस सवाल करना चाहती है कि किस आधार पर इन्हें गिरफ्तार किया गया। जब युवा कांग्रेस ने कोई पूर्व घोषणा नही की तो इस वर्कर का दमनकारी रवैया अपनाया, यदि घोषणा की होती तो शायद हमारे साथियो की हत्या भी हो सकती थी। जब गिरफ्तारी की गई तो भिलाई के साथियो को रात भर अज्ञात स्थानों पर क्यों रखा गया। इन सब सवालो के जवाब सरकार को देना चाहिये।
घटना की जानकारी मिलते ही छग युवा कांग्रेस के प्रभारी संतोष कोलकुंडा, संदीप वाल्मीकि, इमरान अली और प्रदेश अध्यक्ष उमेश पटेल के निर्देश पर आज प्रदेश भर में नरेंद्र मोदी का पुतला जलाकर युवा कांग्रेस ने अपने साथियों की गिरफ्तारी का विरोध दर्ज कराया और सरकार को चेतावनी दी कि ऐसी घटना की पुनरावृत्ति ना हो ये ध्यान रहे।
