Advertisement Carousel

जोगियों में पानी का संकट, ग्रामीणों की गुहार पर भी अब तक जलदाय विभाग ने कोई राहत नहीं दी है

बीकानेर के छतरगढ़ उपखंड मुख्यालय में स्थित वार्ड नंबर 9 जोगियों के मोहल्ले में इन दिनों भीषण जल संकट बना हुआ है।

यहां के ग्रामीणों ने बताया कि काफी दिनों से जलदाय विभाग के वाटर वर्क्स द्वारा पानी की आपूर्ति नहीं की जा रही है। पूरा मोहल्ला ऊंचाई पर होने के कारण पर्याप्त पानी घर में लगे जल कनेक्शन में नहीं पहुंच पा रहा है जिसकी शिकायत उन्होंने विभाग के उच्च अधिकारियों सहित लाइनमैन को भी की थी लेकिन उनकी शिकायत पर अब तक कोई ध्यान नहीं दिया गया है। पूर्व संसदीय सचिव गोविंद राम मेघवाल छतरगढ़ ने इस वार्ड नंबर 9 जोगियों की बस्ती का दौरा किया वहां के नागरिकों ने पानी की समस्याओं से उन्हें अवगत करवाया। मोहल्ले में पानी की भीषण किल्लत को देखते हुए पूर्व संसदीय सचिव गोविंद राम ने मौके पर तुरंत जोगियों की बस्ती में दो जल होज का निर्माण की घोषणा की खाजूवाला पंचायत समिति के प्रधान कोटे से की है संसदीय सचिव ने बताया कि गर्मी के दिनों में जल संकट के कारण ग्रामीणों को पेयजल की किल्लत का सामना करना पड़ रहा था इसी को देखते हुए उन्होंने दो जल होद निर्माण करने की घोषणा की है।

error: Content is protected !!