Advertisement Carousel

इतना सहज-सरल मंत्री की लोगों के सुचना पर फिर पहुँचे जिला अस्पताल और समस्या सुन डॉक्टरों को लगाई फटकार

कोरिया / प्रदेेेश के कैबिनेट मंत्री भईयालाल राजवाड़े शुक्रवार को लगभग 4 बजे जिला अस्पताल पहुंचे और मरीजों के परिजनों की समस्या सुन डॉक्टरों को पहले तो समझाईस दी पर संतुष्ट जबाब नहीं मिलने पर जोरदार फटकार भी लगाई।

आपको बता दे की प्रदेेेश के कैबिनेट मंत्री भईयालाल राजवाड़े इतना सहज और सरल है की इस बार भी उन्हें जिला अस्पताल से बैकुण्ठपुर आमापारा की रहने वाली मरीज के परिजनों का फोन आया और मंत्री तत्काल जिला अस्पताल पहुँच गए।

फोन पर बताया गया था की महिला प्रेग्नेंट है अस्पताल में कल रात को ही भर्ती करावा दिया गया था पर डॉक्टर ऑपरेट नहीं कर रहे। कैबिनेट मंत्री भईयालाल राजवाड़े अस्पताल पहुंचे तो आनन – फानन में डॉक्टर भी अस्पताल दाखिल हुए और सफाई दी गई की सर एनेस्थीसिया डॉक्टर नहीं थे। कैबिनेट मंत्री भईयालाल ने जब फोन लगवा कर पुछवाया की कहाँ हो तो पता चला की बिजुरी में वह अपनी सेवाए दे रहे है जबकि वेतन यहाँ का उठा रहे है। कैबिनेट मंत्री भईयालाल जबाब से संतुष्ट नहीं थे तब उन्होंने कलेक्टर कोरिया को भी जिला अस्पताल बुला लिया उनके आने पर प्रसव पीड़ा का दर्द झेल रही महिला को राहत मिली और ऑपरेट प्रारम्भ हुआ। इस दौरान कलेक्टर कोरिया ने 2 नए एनेस्थीसिया डॉक्टर की नियुक्ति हेतु निविदा निकालने की बात कही।

इस दौरान जिला अस्पताल में अपने सामने कैबिनेट मंत्री भईयालाल को देखकर मरीजों व उनके परिजनों ने एक – एक कर अस्पताल सारी समस्या गिनाई। मरीजों व उनके परिजनों ने बताया की अस्पताल के बाथरूम में पानी और साफ सफाई का अभाव है, डॉक्टरों द्वारा बाहर की दवा दूकान से दवाई खरीदने को कहा जाता है ऐसी भी शिकायत सामने आई। जिस पर कैबिनेट मंत्री भईयालाल राजवाड़े ने मुख्य जिला स्वास्थ अधिकारी को जमकर फटकार भी लगाई और व्यवस्था दुरुस्त करने की सलाह दी।

error: Content is protected !!