दिल्ली / देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक SBI आज किसान मेले का आयोजन करेगा. इसमें किसानों से सम्पर्क करने साथ-साथ उनके वित्तीय साक्षरता को बढ़ाने के लिए भी कार्यक्रम होंगे. इस कार्यक्रम में बैंक की देशभर 14,000 ग्रामीण और अर्ध-शहरी शाखाओं के जरिये 10 लाख किसानों से सम्पर्क करने की योजना हैं।कैसे उठाए किसान इस मेले का फायदा आईए जानते हैं।
इस मेले में किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) ऑफर किया जाएगा। साथ ही, खातों के नवीनीकरण कराने पर लोन लिमिट 10 फीसदी बढ़ाई जाएगी। लेनदेन संबंधी सुविधा और किसान क्रेडिट रुपे कार्ड के उपयोग के लाभों के बारे में भी बैंक किसानों को जागरूक करेगा। इसके अलावा, SBI के विभिन्न कृषि उत्पादों जैसे एसेट बैक्ड एग्री-लोन, मुद्रा लोन की जानकारी देगा।