कोरिया चिरमिरी / रेलवे डिवीजन बिलासपुर के पूर्व डीआरयूसीसी सदस्य वरिष्ठ अधिवक्ता विजय प्रकाश पटेल ने केन्द्रीय रेलमंत्री पीयूष गोयल एवं मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह को ज्ञापन प्रेषित कर उन्हें स्मरण कराया है कि चिरमिरी-नागपुर हॉल्ट न्यू रेल लाईन विस्तारीकरण परियोजना का जमीनी स्तर पर कार्य का अब तक प्रारंभ न किया जाना अत्यंत आश्चर्यजनक एवं दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने इस दिशा में अब अविलंब कार्य प्रारंभ किए जाने की मांग की है।
श्री पटेल ने तत्संबंध में संबंधित उच्चाधिकारियों को प्रेषित अपने ज्ञापन में उल्लेखित किया है कि उपरोक्त रेल परियोजना के क्रियान्वयन के लिए 114 करोड़ की साझा वित्तीय मंजूरी मिले 6 माह बीत चुके हैं साथ ही 24 मार्च को मुख्यमंत्री महोदय द्वारा बैकुण्ठपुर में एवं रेलवे जोन बिलासपुर के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण एवं योजना) द्वारा प्रेषित दिनाँक 11 मई 2018 के कार्यालयीन पत्र क्रमांक सीएओ/सी/बीएसपी/पीआर/18-19/1019 में पूर्व डीआरयूसीसी सदस्य को स्पष्ट रूप से यह जानकारी दी गई थी कि तैयारी पूर्ण हो चुकी है और अतिशीघ्र कार्य प्रारंभ होने को है, किंतु इतनी लम्बी अवधि बीत जाने पर भी प्रगति और परिणाम शून्य है, जिससे अब जनभावनाओं में न केवल शंका के बादल छा गए हैं, बल्कि शासन और पार्टी की छवि व विश्वसनीयता पर भी विपरीत असर पडने को है।
श्री पटेल ने केन्द्रीय रेलमंत्री एवं मुख्यमंत्री सहित रेलवे बोर्ड अध्यक्ष अश्वनी लोहानी, दपू मध्य रेलवे बिलासपुर जोन के महाप्रबंधक सुनील सिंह सोईन एवं डीआरएम आर. राजगोपाल को भी अपने ज्ञापन की प्रतिलिपि प्रेषित करते हुए उनसे इस बहुप्रतीक्षित रेल परियोजना का कार्य कब प्रारंभ होकर कब तक पूर्ण कर लिया जाएगा इसकी अधिकारिक तौर पर घोषणा किए जाने का उन्होंने अनुरोध किया है, ताकि सरगुजा एवं शहडोल संभाग के लाखों नागरिकों सहित सम्पूर्ण कोयलांचलवासियों को अविलंब इसका लाभ मिल सके।
