कोरिया / कांग्रेस यूथ विंग के नगर अध्यक्ष ने फेसबुक पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपशब्द लिखने का ताजा मामला सामने आया है। जिस पर समर्थकों ने थाने जा कर कांग्रेस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की फिर लिखित शिकायत देते हुए युवक के गिरफ्तारी की मांग की, जिसके बाद पुलिस ने तत्काल युवक को हिरासत में ले कर मामले की पूछताछ में जुट गई है।

आपको बता दे कि यह पुरा मामला कोरिया जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर का है। जहाँ के कांग्रेस यूथ विंग के नगर अध्यक्ष ने फेसबुक पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपशब्द लिखा और देखते ही देखते प्रधानमंत्री मोदी के समर्थकों में आक्रोश बरपा। जिसके बाद स्थानीय सिटी कोतवाली थाने में सैकड़ों लोग एकत्र हो गए और कांग्रेस के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे। पुलिस ने मामले को शांत करने तत्काल अस्वासन दिया कि हम युवक की गिरफ्तारी कर रहे है आप लोग थाने से चले जाए और इधर जबतक पुलिस ने युवक को पकड़ कर थाना लाया, जहाँ अभी खबर लिखने तक युवक से पुलिस पूछताछ ही कर रही है।
बता दे कि इस दौरान भारी संख्या में भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता, गौ रक्षा समिति के लोग सिटी कोतवाली पहुंचे थे।
