नई दिल्ली / एशियाई खेलों में भारतीय खिलाड़ियों ने देश के लिए अब तक 7 गोल्ड मेडल जीते हैं. इस समय मेडल तालिका में भारत 9 वें नंबर पर है. अभी बैडमिंटन सहित भारत को कुछ और गोल्ड मैडल की उम्मीद है. जाहिर है, ऐसे में भारत अंक तालिका में और सुधार करेगा. कई खेलों में भारत ने चौंकाते हुए पहली बार गोल्ड मैडल सहित दूसरे पदक हासिल किए हैं. ऐसे में भारतीय दल की तारीफ होना स्वाभाविक है. भारत के खेल मंत्री और ओलंपिक में रजत पदक हासिल कर चुके राज्यवर्धन सिंह राठौड़ इस समय खिलाड़ियों के साथ उनका हौसला बढ़ाने के लिए इंडोनेशिया में हैं.
दरअसल खेल मंत्री खुद निशानेबाजी में शिखर खिलाड़ी रह चुके हैं. लेकिन उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया में काफी सुर्खियां बटोर रही है. इस तस्वीर पर उन्हें जमकर सराहना मिल रही है. इस तस्वीर में खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ हाथ में ट्रे लिए हुए हैं. जिसमें खाना है. कहा जा रहा है कि जब खिलाड़ी और कोच खाना खा रहे थे तब उन्होंने अपने हाथों से खिलाड़ियों को इंडोनेशिया में खाना परोसा.
इस फोटो को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है. ट्विटर पर यूजर इसके लिए उन्हें थैंक्स भी कह रहे हैं. खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ एथेंस ओलंपिक में देश के लिए रजत पदक जीत चुके हैं. उस समय वह ओलंपिक में ऐसा कारनामा करने वाले देश के पहले खिलाड़ी थे.
