Advertisement Carousel

काटा जा रहा जंगल, वन विभाग बना मुक दर्शक…

बलरामपुर-राजपुर से रंजीत सोनी / बलरामपुर जिले के राजपुर फारेस्ट वन भूमि पर पेड़ो की अवैध कटाई कर भूमि पर अतिक्रमण की जा रही है। जिसकी लिखित में शिकायत दर्जनों ग्रामवासियों ने वन मंडलाधिकारी, वन परिक्षेत्राधिकारी और विधायक सामरी को सौपा।

इस दौरान ग्राम वासियों ने ज्ञापन सौंप कहा कि बिट परसागुड़ी, चिलमाकला, नरसिंगपुर में करीब 10 एकड़ भूमि पर अवैध रूप से वन भूमि को कब्जा कर खेतो की जुताई कर बुवाई की जा रही है। ग्राम चिलमाकला में करीब 30 एकड़, ग्राम चंद्रगढ़ में 6 एकड़, इसके साथ ग्राम परसागुड़ी कक्ष क्रमांक 2753 में पौधों का प्लांटेशन सन 2005 से 2012-13 लगाया गया था। उसे अवैध रूप से कटाई की जा रही है।

ज्ञापन में यह भी लिखा गया है कि चांची सर्किल दरोगा व बिट गार्ड नरसिंगपुर, चिलमा, परसागुड़ी, चंद्रगढ़ का स्थांतरण किया जाये। साथ ही सुत्रों की माने तो राजपुर के सेवारी बिट में भी जंगलों की अवैध कटाई की जा रही है। जिसे वन विभाग मुक दर्शक बन कर देख रही है।

बहरहाल देखना यही होगा कि वन विभाग आगे किस प्रकार की कार्यवाही करता है।

ज्ञापन सौंपने में राजनाथ, रामखेलावन, सुबल राम, रामबक्स, चंद्रभान, सोहर साय रवि, राजेश, राधिका, बाबू लाल, बसंत, जोखू, सुखलाल,जंगली, महेंद्र, अवध लाल यादव, शिव प्रसाद, सुखलाल,रामचंद्र, बीर सिंह, रामदास, राजनाथ, मनीजर, साधु, आसन, जोखन, गोविंद, चंद्र, बाल किसुन, मंगल, ललन,भुचरा, चंदलाल, मंगल साय, जगराम, कलिंदर आदि उपस्थित थे।

error: Content is protected !!