कोरिया / 70 वर्ष से देश में जो पार्टी सत्ता में है वो पार्टी षड़यंत्र के तहत बेहतर शिक्षा, चिकित्सा से वंचित कर रही है और दूसरी तरफ सरकार पूंजीपतियों को प्रोत्साहन देकर अरबपति से खरबपति बना रहें है और यहीं नहीं सरकारी संस्थानों को सस्ते दामों पर इन्ही अरबपति पुंजिपतियो को सस्ते दामों पर बेचने की काम सकार कर रही है। यह कहना है पिछड़ा समाज पार्टी के नंद कुमार निषाद जी का।
पिछड़ा समाज पार्टी का कहना है की जो देश की जनता के हित में नही है, इन सब व्यवस्था को सुधारने एवं पिछड़ा समाज की सम्मान व अधिकारी दिलाने के लिए पिछड़ा समाज (यू) का गठन देश के 14 प्रदेश के लोगों ने मिलकर किया है। छ.ग. भाजपा की सरकार ने लगातार सत्ता में रहने के वावजूद सभी वर्ग समुदाय के लोगों को संतुष्ट व राहत देने में असफल रहें है। इसका उदाहरण है कि कृषक वर्ग, पुलिस कर्मचारी परिवार आंगनवाड़ी , शिक्षाकर्मी रसोईया, कोटवार संविदाकर्मी, दैनिक वेतन भोगी, प्रेरकसंघ आदि लोगों ने अपने मांगों को लेकर लगातार आंदोलन कर रहें हैं और सरकार उनकी मांगो को अनसुना करते हुए हमेशा आंदोलन तोड़ने व दमन करने का कार्य कर रही है। भाजपपा ने 2003 में चुनावी घोषणा पत्र में 75 प्रतिशत आबादी वाले किसान वर्ग का धान का समर्थन मुल्य 2100 रूपये व 300 रू. बोनस देने का वादा किया गया था लेकिन वे वादे झूठा निकले । तो क्या भाजपा झुठे चुनावाी घोषणा कर चुनाव जीतना चाहती है।
छत्तीसगढ़ की सरकार सभी विभागों मेें आउटसोर्सिंग के माध्यम से नौकरी दे रही है जिससे स्थानीय बेरोजगार रोजगर से वंचित हो रहें है और राज्य 25 लाख शिक्षित बेरोजगार पंजीकृत है वे सभी सरकार के इस कदम से आक्रोसित है। पिछड़ा समाज पार्टी (यू) आगामी चुनाव में चुनाव चिन्ह सिटी छाप से राजस्थान, मध्यप्रदेश के साथ छत्तीसगढ़ के सभी विधानसभा सीटों पर चुनाव लडेगी जिसकी तैयारी विधानसभा स्तर पर किया जा रहा है। जिसमें कोरिया जिले के तीनों विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ी जायेगी।
इस दौरान प्रदेशाध्यक्ष नंद कुमार निषाद, प्रदेश संरक्षक विजय पटेल, संभाग प्रभारी शंकर राम यादव व्यापार प्रकोष्ठ संभाग प्रभारी अनील विलासपुर रामरतन साहू, जिला अध्यक्ष राजेश राजवाड़े, जिला मंहामंत्री राजेश राजवाड़े जिला अध्यक्ष-अंबिकापुर अजर राम चैधरी, लिा अध्यक्ष बिलासपुर रामतन साहू, हरिगिरी गोस्वामी, शिवप्रसाद राजवाड़े, अवधेश प्रताप राजवाड़े, उमाशंकर राजवाड़े, उमाशंकर साहू, आल्या कुरैशी, महेन्द्र राजवाड़े, सत्यप्रकाश साहू एवं पार्टी के हजारो की संख्या में पदाधिकारी उपस्थित रहे।
