Advertisement Carousel

देवरहा समिति ने स्वच्छता पखवाड़ा का किया शुभारंभ सार्वजनिक स्थलों की हुई सफाई

कोरिया / बैकुंठपुर – शहर में हमेशा जनसेवा और धार्मिक,सामाजिक के कार्यो में सक्रिय देवरहा सेवा समिति के सदस्यों ने अब स्वच्छता की दिशा में कदम बढाया है। इस अभियान की शुरूआत शनिवार से की गई और प्रतिदिन सफाई का कार्य किया जा रहा है।

उक्ताशय की जानकारी देते हुए समिति के अध्यक्ष व पूर्व नपाध्यक्ष शैलेष शिवहरे ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश भर में स्वच्छता की अलख जगाई है। इस वर्ष उनके जन्मदिन 17 सितंबर से फिर स्वच्छता ही सेवा कार्य का शुभारंभ किया गया जिसके बाद देवरहा सेवा समिति के द्वारा भी स्वच्छता पखवाड़ा का कार्यक्रम रखा गया है। इस दौरान शहर के कई प्रमुख और सार्वजनिक स्थलों की सफाई की जाएगी।

श्री शिवहरे ने बताया कि अभियान के पहले दिन शनिवार को बाल मंदिर प्रांगण और यहां स्थापित जय स्तंभ की सफाई की गई। पूरे परिसर को साफ कर कचरा एकत्र किया गया और उसे अन्यत्र फेका गया । इसके बाद रविवार को मुक्तिधाम सहित गेज नदी के तट पर सफाई की गई । समिति अध्यक्ष ने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा और सार्वजनिक स्थलों की सफाई की जायेगी। साथ ही लोगों को स्वच्छता के प्रति प्रेरित किया जायेगा।

इस दौरान देवरहा सेवा समिति प्रमुख शैलेष शिवहरे के साथ रामधनी गुप्ता, सुभाष साहू, आशीष शुक्ला, धनेंद्र मिश्रा, रवि िंसंह, सुरेन्द्र चक्रधारी, पंकज गुप्ता, रमन गुप्ता, अरविंद सिंह, अनुराग दुबे, राहुल मिश्रा, फिरदोस अहमद, अनिल खटिक, बबलू महाजन, विशाल सिंह, प्रभाकर सिंह, रजनीश गुप्ता, धनश्याम साहू, अतुल शुक्ला, मनोज सोनी, गप्पू जायसवाल, महेश तिवारी, आनंद सिंह, सौरभ सिंह,कामेश पटेल, संदीप पटेल, अंकित, भोलू सिंह, आशीष यादव, रिचेश सिंह, अरशद खान, सुदीप सोनी, योगेश पचौरी, मल्लू जायसवाल, नीलेश शर्मा, हरविंदर सिंह, निरूपमा ताम्रकार, रेखा सिंह, मंजू जीवनानी आदि अनेक सदस्य मौजूद थे।

error: Content is protected !!