कोरिया / मनेन्द्रगढ़ में आभार प्रकट कार्यक्रम में पहुचे बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष दिपक पटेल ने एक कार्यक्रम में मंच से उदबोधन के दौरान कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए बड़ा बयान दिया है। जो अब सोशल मिडिया में जमकर वायरल हो रहा है।
उन्होंने कहा है कि ” आओ भीड़ों पुलिस से… अभी तो एक तमाशा बिलासपुर में हुआ है धरना दे जरूर एक सलाह दे रहा हूँ कांग्रेस के मित्रों आपके प्रदेश अध्यक्ष जेल गए है आपको भी जाना चाहिए साथ देने जाना तो पड़ेगा लेकिन पुलीस से हुज्जत बाजी मत करना आजकल पुलिस बहुत मरती है ।
