कोरिया / आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद व राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय सिंह ने कोरिया जिले के ग्राम सलका में आयोजित आमसभा में कहा कि आम आदमी अपनी ताकत को पहचाने और अपने हितों की असली चिंता करने वाले नेता व पार्टी को चुने।
इसके बाद आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने पत्रकारों के सवालों का भी बखूबी जबाब दिया। पेट्रोल – डीजल के मूल्यों पर आज आई गिरावट पर शायराना अंदाज से तंज कसते हुए कहा ” तेल की राहत के पीछे वोट की चाहत है ” , छत्तीसगढ़ के CM डॉ रमन सिंह के खिलाफ उन्होंने कहा की राज्य में कोई पार्टी नहीं चाहता की रमन सिंह हारे, गठबंधन पर कहा की आम आदमी पार्टी किसी भी गठबंधन का हिस्सा नहीं है। राफेल मामले पर कहा की यह सबसे बड़ा घोटाला है और इस मुद्दे को मैने सबसे पहले उठाया था जिसके कारण अनिल अम्बानी ने मुझ पर 5 हजार करोड़ का डिफनेशन कर दिया था। इसलिए राफेल मामले में तो बस इतना ही कहना है भाजपाइयों के लिए ” चेहरे पर जो लाली है राफेल की दलाली है ”
देखें वीडियों – संजय सिंह राष्ट्रीय प्रवक्ता AAP – किस तरह कोरिया में गरजे AAP के नेता ..
https://youtu.be/Rj1MBAOVwR0
