कोरिया / कोरिया जिले में तीनों विधानसभा सीटों पर वर्तमान विधायकों पर ही पार्टी ने भरोसा दिखाते हुए टिकट की आज घोषणा कर दी है।
बता दे कि भरतपुर सोनहत विधानसभा से श्रीमती चम्पा देवी पावले, मनेन्द्रगढ़ विधानसभा से श्यामविहारी जायसवाल और बैकुण्ठपुर विधानसभा से भईया लाल राजवाड़े के नाम फाईनल हो चुके है।
नामों की घोषणा के बाद प्रत्याशियों के समर्थकों द्वारा जगह – जगह जश्न मनाया जा रहा है।