सक्ती / क्राइम ब्रांच टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है।सटोरियो सहित लाखों की सट्टा पट्टी भी बरामद हुए है।
बता दे कि पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती नीतू कमल (भा. पु. से.) द्वारा सटोरियो के विरुद्ध सख्त कार्यवाही के निर्देश पर आज दिनांक 29-10-18 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज चन्द्रा व अनु पुलिस अधिकारी पुलिस सक्ति अमित पटेल के मार्गदर्शन में क्राइम ब्रांच टीम द्वारा थाना सक्ती एरिया के मुखबिर से सम्पर्क कर मुख्य सटोरियो के बारे मे जानकारी लिया बाद मुख्य सटोरियो को चिन्हाकित कर क्राइम ब्रांच व थाना सक्ती स्टाफ की स्माल टीम बना कर चिन्हाकित सटोरिया
1. गोविंद राव पिता बाबूराव 39 वर्ष सा सक्ती
2 रूपेश राव पिता बाबू राव 32 वर्ष सा सक्ती
को दबिस दिया गया। जिसके कब्जे से क्रमशः 50000 व 30000 कुल 80,000 रुपया नगद एवं दोनो से लाखों की सट्टा पट्टी मिला। थाना सक्ती द्वारा उक्त आरोपियों के विरुद्ध 4 क जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
उक्त कार्यवाही में क्राइम ब्रांच प्रभारी स उ नि मुकेश पांडेय, प्र आर मनोज तिग्गा, आर विवेक ठाकुर, रोहित कहरा, राघवेंद्र, दुर्गेश, राजेश धीरहि व थाना सक्ती से एस आई चौहान तथा थाना सक्ति स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।
