पखांजूर / कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने अंतागढ़ विधानसभा के पखांजुर में आमसभा को संबोधित किया। राहुल को सुनने सभा में भीड़ उमड़ी। राहुल के साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल और टी एस सिंहदेव मौजूद रहे। दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंचे राहुल गांधी ने पखांजूर में सभा के दौरान रमन और मोदी सरकार पर जमकर भड़ास निकाली। राहुल ने कहा कि केंद्र की मोदी और राज्य की रमन सरकार ने जनता को ठगा है। जनता का पेट काटकर उद्योगपतियों को कर्ज माफ किया जाता है। देश और राज्य का पैसा जनता को नहीं मिलता ये पैसा उद्योगपतियों को बांटा गया है।
राहुल ने रमन पर निशाना साधते हुए कहा कि उद्योगपतियों का तीन लाख पचास हजार करोड़ रूपए कर्ज माफ किया है तो वहीं मोदीजी ने अंबानी को 30 हजार करोड़ रूपए का गिफ्ट दिया है। राहुल को देखने और सुनने के लिए श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में लोगों की भारी भीड़ जुटी। भीड़ को संभालने और राहुल की सुरक्षा के मद्देनजर बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई। स्थानीय कांग्रेस नेताओं ने बंगाली भाषा मे उपस्थित लोगों को संबोधित किया।
- यहां 15 साल से भाजपा की सरकार है. यहां पैसे की कोई कमी नहीं है. लेकिन इन धन का फायदा यहा के लोगो को नहीं मिल रहा.
- दिल्ली में मोदी जी और यहां के सीएम के 10- 15 मित्र हैं. ये इनसे बिना इजाजत लिए कोई काम नहीं करते.
- पीएम पर आरोप, बोले- राफेल जहाज का दाम पीएम मोदी ने खुद बदला. 526 करोड़ का जहाज 1600 करोड़ में खरीदा .ये अनिल अंबानी को फायदा पहुंचाने किया गया.
- नीरव मोदी 35 हजार करोड़ लेकर भागा , विजय माल्या 10 हजार करोड़ लेकर भागा , ये सब जनता का पैसा था जिससे हजारों स्कूल-कॉलेज खोले जा सकते थे.
- यूपीए के समय पेट्रोल-डीजल की अंतराष्ट्रीय कीमत से अभी की कीमत आधी है, उसके बाद भी दाम नहीं घट रहे.
- मंडी में किसानों को सही दाम नही मिलता , किसानों को लूटा जा रहा है.
आपको बतादें राज्य में सियासी पार्टियों के स्टार प्रचारकों का दौरा जारी है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी आज छत्तीसगढ़ के उन सीटों पर प्रचार करने आ रहे हैं जहां बीते चुनाव में कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा था। अपने दो दिनों के दौरे में राहुल गांधी 7 विधानसभाओं में पहुंचकर 5 जनसभाओं को संबोधित करेंगे। इस दौरान वे एक रोड शो करेंगे और जगदलपुर में बूथ कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे।

