Advertisement Carousel

आरोप – प्रमुख राष्ट्रीय दल हार के भय से खरीद फ़िरोख्त की राजनीति कर सकते है, साक्ष्यों के साथ करेगी शिकायत – नितिन भंसाली

रायपुर / जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़-जे के प्रवक्ता नितिन भंसाली ने आज प्रदेश के दो प्रमुख राष्ट्रीय दलों द्वारा हार के भय से हताश होकर चुनाव परिणाम आने पर बहुमत न मिलने की दशा में खरीद फ़िरोख्त कर लोकतंत्र की हत्या किए जाने की आशंका व्यक्त करते हुए कहा है कि सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दोनो ही राष्ट्रीय दल के नेताओ ने सत्ता पाने के लिए जोड़ तोड़ ओर खरीद फ़िरोख्त की राजनीति करने की पूरी प्लानिंग कर ली है।

नितिन भंसाली में बताया कि उनके गठबंधन के विधायक प्रत्याशियों से इन दोनों राष्ट्रीय दलों के नेताओ द्वारा लगातार संपर्क करने के प्रयाश कर प्रलोभन दिए जा रहे है। जिसकी जानकारी लागातार उनके पार्टी के वरिष्ठ नेताओं तक पहुच रही है जिस पर पार्टी और गठबंधन नैऋतव अपनी पैनी नज़र रखे हुए है। जिसके साक्ष्यों के साथ अतिशीघ्र इसकी शिकायत प्रमुख जांच एजेसियों और चुनाव आयोग में करने की तैयारी की जा रही है।

नितिन भंसाली ने कहा कि जेसीसी जे और उनके गठबंधन के विधायक प्रत्याशी नेता सजग और ईमानदार है वो किसी भी प्रलोभन में नही आने वाले है। लेकिन उनको प्रलोभित करने वाले राष्ट्रीय दलों के नेताओ के इस प्रयाश को वो जरूर आम जनता के समक्ष उजागर करेंगे।

error: Content is protected !!