कोरिया चिरमिरी / महापौर के. डोमरु रेड्डी ने हल्दीबाड़ी – बड़ा बाजार न्यू सड़क मार्ग में ट्यूबलर पोल लगाने कमर कस लिया है। लोगों के मॉंग और नगर निगम महापौर रेड्डी के इस कार्यकाल में साजा पहाड़ सहित पल्थाजाम – कोरिया – गेल्हापानी मार्ग में हुए प्रकाश व्यवस्था से नागरिकों से मिल रहे सकारात्मक रूख से बेहतर कार्य करने की प्रेरणा लेते हुए महापौर परिषद के विद्युत विभाग के सदस्य विजय चक्रवर्ती एवं अन्य सदस्यों के साथ दौरा किया तथा वहां व्याप्त समस्याओं का जायजा लिया।
जिसके बाद कार्य की जरूरत को देखते हुए महापौर के. डोमरू रेड्डी ने इस सम्बंध में चर्चा करते हुए नगर पालिक निगम के महापौर परिषद के बैठक में इस नई सड़क किनारे भी बेहतर ट्यूबलर पोल लगाकर प्रकाश के उचित व्यवस्था का निर्णय लिया है। एम.आई.सी. के इस बैठक में सम्मिलित सदस्यों ने शहर में किये जाने वाले इस कार्य को ध्वनिमत से पारित करते हुए प्रसन्नता ज़ाहिर किया है। गौरतलब है कि चिरमिरी के दो मुख्य क्षेत्रों हल्दीबाड़ी एवं बड़ा बाजार को जोड़ने वाले इस मुख्य मार्ग में सुबह मॉर्निंग वॉक करने वाले बुजुर्गो के साथ – साथ अन्य नागरिक पिछले काफी समय से यहां लाइट लगाने की मांग कर रहे थे।
