Advertisement Carousel

मनेंद्रगढ़ विधानसभा विकास कार्यों के लिए लाखों स्वीकृत बजट में मिला प्रावधान, विधायक डॉ. विनय ने मुख्यमंत्री भुपेश का जताया हृदय से आभार

कोरिया चिरमिरी / मनेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों की स्वीकृति के लिए लाखों रुपए की स्वीकृति दी गई है। विधायक डाॅ विनय जायसवाल ने बताया कि इस बजट में मनेंद्रगढ़ विस के लिए लाखों रुपए का प्रावधान किया गया है।

इसमें मनेंद्रगढ़ न्यायालय में रुम निर्माण के लिए 50 लाख, चिरमिरी न्यायालय में भवन निर्माण के लिए एक करोड़, न्यायिक अधिकारियो कर्मचारियो के लिए आवासीय भवन 115 लाख, मिनी स्टेडियम इंडोर हाॅल के लिए मुक्तियारपारा में 6.68 लाख, लालपुर में 6.68 लाख, विवेकानंद महाविद्यालय में मिन स्टेडियम इंडोर हाॅल 10 लाख, उधनापुर में मिनी स्टेडियम के लिए 10 लाख, चिरमिरी में स्टेडियम निर्माण के लिए 10 लाख मिले है। हाईस्कूल भवन के लिए चनवारीडांड 14 लाख, रतनपुर 5 लाख, झगराखण्ड 5 लाख, कटकोना 5 लाख मिले है। इसी प्रकार उधनापुर से पैनारी 7 किमी सड़क के लिए 235 लाख, ग्राम कंचनपुर सत्तीपारा 9 किमी पहुंच मार्ग पुल पुलिया सहित 173 लाख, कोडांगी से तामडांड मार्ग पर नउआनार नाला पर पुल निर्माण 10 लाख, ग्राम रतनपुर से चोपन व्हाया कोटेया सड़क निर्माण पुल पुलियो के लिए 108 लाख, चिरमिरी साजापहाड़ से मनेंद्रगढ़ चैनपुर 5 किमी मार्ग चैड़ीकरण एवं उन्नयन कार्य 5 लाख, शा.नवीन महाविद्यालय खड़गवां पहुँच मार्ग के लिए 1 लाख, हाई स्कूल भवन गणेशपुर पहुँच मार्ग 1 लाख, देवाडांड हाईस्कूल भवन पहुँच मार्ग 1 लाख, बरदर से पीपरबहरा 5 किमी सड़क निर्माण पुल पुलिया 10 लाख, फुनगा से बेलबहरा मार्ग पर सूखाड नाला पर पुल निर्माण 10 लाख, प्रधानमंत्री सड़क अंगा से सोसायटी होते हुए पंचायत भवन पुटा तक 2 किमी मार्ग पुल पुलियो के लिए 10 लाख, कोरबा चिरमिरी मुख्य मार्ग से महामाया मंदिर होते हुए सिंहपुर तक 8 किमी सड़क निर्माण के लिए 10 लाख की प्रशासकीय स्वीकृति जारी हुई है।

विधायक जायसवाल ने विस में लाखों की स्वीकृति पर राज्य सरकार, सीएम भूपेश बद्येल का आभार व्यक्त किया है। विधायक ने कहा कि विकास कार्यो के कई मांगो पर विचार कर इसे स्वीकृत किया गया है।

error: Content is protected !!