Advertisement Carousel

विश्व कप 2030 की दावेदारी पेश करेंगे अर्जेंटीना, चिली, पराग्वे और उरूग्वे

विश्व कप 2030 की अर्जेंटीना, पराग्वे और उरूग्वे पहले ही संयुक्त दावेदारी पेश कर चुके हैं । चिली के राष्ट्रपति सेबेस्टियन पिनेरा ने ट्विटर पर कहा कि ये देश चिली को भी सामूहिक दावेदारी में शामिल करने पर राजी हो गए हैं ।

अर्जेंटीना और उरूग्वे ने 2017 में ही दावेदारी पेश की थी बाद में पराग्वे भी इससे जुड़ गया। उरूग्वे ने 1930 में पहले विश्व कप की मेजबानी की थी जबकि चिली में 1962 और अर्जेंटीना ने 1978 में मेजबानी की थी ।

error: Content is protected !!